ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:01 PM IST

पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना की वैक्सीन... सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से शुरू... देश-विदेश की महत्वपूर्ण सूचना के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप 10
टॉप 10

  • कोरोना वैक्सीन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में फ्री मिलेगी : डॉ.हर्षवर्धन

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.

  • लखनऊ में 6 जगह होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, 175 पर होगा डेमो

राजधानी लखनऊ में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों में ड्राई रन किया जाएगा. 6 अस्पतालों के 7 वैक्सीनेशन साइड पर 175 लोगों पर वैक्सीनेशन का डेमो किया जाएगा.

  • CM योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही करीब 2 हजार करोड़ की अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

  • गाजियाबाद में धरनास्थल पर लगाए गए शौचालय में किसान ने लगाई फांसी

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन जारी है. गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच से आज दूसरी बुरी खबर आई है. धरना स्थल पर लगाये गए शौचालय में किसान ने फांसी लगाई.

  • पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने के फर्जी विज्ञापन मामले में सुनवाई आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को ओएलएक्स पर बेचने के मामले में शनिवार को सुनवाई होगी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

  • मेरठ: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तेज रफ्तार के चलते तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक उनकी कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं.

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

पूर्व गृहमंत्री और जालोर-सिरोही के पूर्व लोकसभा सांसद बूटा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है.

  • पुलवामा में आतंकी हमला : सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 8 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड पर आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि यह निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया. इस हमले में 8 आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.

  • रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के लिये जानकारियां जुटाने के उद्देश्य से की सर्वे की शुरुआत

मुद्रास्फीति के प्रत्याशा सर्वेक्षण के जनवरी 2021 के दौर की शुरुआत की घोषणा करते हुए आरबीआई ने कहा कि इसका लक्ष्य 18 शहरों में अपने व्यक्तिगत उपभोग के आधार पर लगभग 6,000 घरों से मूल्य बदलावों और मुद्रास्फीति पर व्यक्तिगत आकलनों का पता लगाना है.

  • सहयोग बढ़ाने के लिए आसियान के साथ काम करने को तैयार चीन

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा चीन इस क्षेत्र के लिए शांति, विकास और सहयोग के एक नए युग में रणनीतिक साझेदारी और आगे बढ़ने के प्रयास में आसियान के साथ काम करने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.