ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधान परिषद निर्वाचन 2023 के लिए घोषित किया प्रत्याशी

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:46 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधान परिषद निर्वाचन 2023 के लिए खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है. हेमराज सिंह गौर को कानपुर-उन्नाव से प्रत्याशी बनाया है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधान परिषद निर्वाचन 2023 के लिए घोषित किया प्रत्याशी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Secondary Teachers Association) ने विधान परिषद निर्वाचन 2023 के लिए मंगलवार को सुरेश कुमार त्रिपाठी को प्रयागराज-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से और हेमराज सिंह गौर को कानपुर-उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि प्रयागराज-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 10 जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी को दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने का सर्व सम्मत प्रस्ताव पार्लियामेन्टरी बोर्ड के अध्यक्ष को प्रेषित किया. लोअर पार्लियामेन्टरी बोर्ड की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सुरेश कुमार त्रिपाठी को प्रयागराज झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया.
यह भी पढ़ें-पॉलिटेक्निक ओवरब्रिज से लड़की ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपर पार्लियामेन्टरी (Additional Parliamentary by State President) के बोर्ड की संस्तुति पर कानपुर- उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिये उप्र माध्यमिक शिक्ष संघ के प्रदेशीय मंत्री हेमराज सिंह गौर को प्रत्याशी घोषित किया गया. अपर पार्लियामेन्टरी बोर्ड में सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी एवं अध्यक्ष, इन्द्रासन सिंह महामंत्री तथा सदस्यगण सतीश कुमार शर्मा सदस्य, अक्षय कुमार राय सदस्य, श्रीकृष्ण यादव सदस्य, रामानुज तिवारी सदस्य, केदारनाथ दुबे सदस्य, रमेश चन्द्र शर्मा सदस्य, जगदीश नारायण त्रिपाठी सदस्य सम्मिलित थे. उप्र माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ने प्रयागराज-झांसी एवं कानपुर-उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों से एक जुट होकर संगठन के प्रत्याशियों के प़क्ष में मतदान की अपील की है.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने चीन से लगी सीमाओं पर तैनात किए कई तरह के रॉकेट और तोपें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.