ETV Bharat / state

बकाया बिल का 25 फीसदी जमा कर कटा कनेक्शन जुड़वाएं, 100 रुपये जमा कर कनेक्शन कटने से बचाएं

author img

By

Published : May 30, 2023, 10:27 AM IST

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को कहा कि उपभोक्ता बकाया बिल का 25 फीसदी जमा कर कटा हुआ कनेक्शन जुड़वा सकते हैं. इसके अलावा 100 रुपये जमा करके कनेक्शन कटने से बचा जा सकता है.

बकाया बिल का 25 फीसदी जमा कर कटा कनेक्शन जुड़वाएं
बकाया बिल का 25 फीसदी जमा कर कटा कनेक्शन जुड़वाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने प्रदेश के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने बिल का भुगतान करने के लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा है कि भारी-भरकम बिल का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को दिक्कत आती है. इस वजह से कारपोरेशन ने पार्ट पेमेंट की सुविधा (Part payment facility) उपभोक्ताओं को दी है. इससे उपभोक्ता किस्तों में अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, जिससे उनकी विद्युत आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी और उनका आराम से भुगतान भी हो जाएगा. उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भुगतान कर सकते हैं..


उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सोमवार को शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि पार्ट पेमेंट की सुविधा उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकतानुसार सुनिश्चित की जाए. इस सुविधा को देने में आनाकानी न की जाए. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी जा रही है. ऑनलाइन माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे अपनी सुविधानुसार आंशिक पेमेन्ट कर सकते हैं, जिससे वह इस सुविधा का लाभ लेकर न्यूनतम 25 प्रतिशत जमा करके अपना कटा हुआ कनेक्शन जुड़वा सकें और धीरे-धीरे किश्तों में अपना पुराना बकाया जमा कर सकें.

उन्होंने बताया कि विभागीय कैश काउन्टरों और ऑनलाइन माध्यमों पर विद्युत बिलों के आंशिक भुगतान की सुविधा लागू है. इस सुविधा के लाभ के लिए किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है. उक्त माध्यमों से आंशिक भुगतान की सुविधा न्यूनतम धनराशि 100 रुपए या पूरी बिल धनराशि जो भी कम हो, की सीमा के साथ उपलब्ध है.

टेंपरेरी डिस्कनेक्शन के लिए आंशिक भुगतान की सुविधा कुल बकाया धनराशि का न्यूनतम न्यूनतम 25 प्रतिशत जमा करने की सीमा के साथ उपलब्ध है. आंशिक भुगतान की स्थिति में भुगतान की रसीद पर बिल धनराशि और भुगतान की राशि दोनों अंकित कर दी जाती हैं, जिससे उपभोक्ता को आगे परेशानी न हो. आंशिक भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को माह में एक से अधिक बार भी आंशिक भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है.


उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस सुविधा का प्रचार-प्रसार भी किया जाए, जिससे उपभोक्ता इस सुविधा के बारे में जान सकें. बताया कि उपभोक्ताओं को यह सुविधा इसलिए दी गई है जिससे वे अपनी क्षमता और सुविधानुसार अपना बिल जमा करके कनेक्शन कट से कटने से बचते रहें और उनके बिजली बिल का भुगतान भी होता रहे.

ये भी पढ़ें- लंदन के डॉक्टर के प्रेम जाल में फंसकर महिला एयरफोर्स अधिकारी ने गंवाए 23 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.