ETV Bharat / state

जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार कॉन्स्टेबल भर्ती के गैरहाजिर अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:56 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्स्टेबल घुड़सवार पुलिस की भर्ती में दस्तावेजों की जांच और परीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा दे रहा है. जो अभ्यर्थी 12 मार्च से 16 मार्च के बीच इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये थे, वे 19 व 20 मार्च को दोबारा बोर्ड के सामने प्रस्तुत होकर दस्तावेजों की जांच और परीक्षण करा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

लखनऊ: जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्स्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के तहत चल रही अभिलेखों की जांच (डीवी) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की दोबारा जांच व परीक्षण की प्रक्रिया 19 व 20 मार्च को पूरी की जाएगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि 12 मार्च से 16 मार्च के बीच अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित केंद्र व पूर्व निर्धारित समय पर ही 19 मार्च को दोबारा मौका दिया जाएगा. इसी तरह 17 मार्च से 19 मार्च तक की अवधि में अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित केंद्र व पूर्व निर्धारित समय पर ही 20 मार्च को दोबारा मौका दिया जाएगा. इसके लिए अलग से कोई प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किया जाएगा. पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.