ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव LIVE: फर्जी मतदान के विरोध पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:59 PM IST

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

21:57 April 19

वोट डालने के विवाद में चले ईंट-पत्थर, पांच घायल

वोट डालने के विवाद में चले ईंट-पत्थर
वोट डालने के विवाद में चले ईंट-पत्थर.

कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया. पथराव में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर ग्रामसभा से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम मतदाता लालू पुत्र जाफर अली अपना वोट डालने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेकर बूथ पर गया था. उसी दौरान बूथ प्रधान पद के प्रत्याशी लईक अली के मतदान अभिकर्ता ने ड्राइविंग लाइसेंस से वोट डालवाने से मना कर दिया और आधार कार्ड लाने की बात कही. इस पर लालू आधार कार्ड लेने घर जा रहा था. तभी मतदान केंद्र के सामने लईक अली ने अपने समर्थकों के साथ लालू को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.  

मारपीट की जानकारी दूसरे पक्ष के प्रधान पद के प्रत्याशी अहमद अली को हुई तो अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने शुरू हो गए. पथराव होने से मतदान केंद्र में भगदड़ मच गई. पथराव से अहमद अली,मुस्तफा अली, नफील, तालिब और मुहम्मद अहमद घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाठियां पटकर पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

21:30 April 19

फर्जी मतदान के विरोध पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की हालत गंभीर

अस्पताल में भर्ती घायल.
अस्पताल में भर्ती घायल.

सुलतानपुरः जिले में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग रोकने से नाराज लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया.

मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के भटकौली रामापुर गांव का है. इसी गांव में आज त्रिस्तरीय चुनाव के लिये मतदान हो रहा था. आरोप है कि गांव के कुछ लोग फर्जी वोट डलवाना चाहते थे, जिसको लेकर अवधेश सिंह ने विरोध किया. इसी बात से नाराज महेश सिंह नाम के व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से अवधेश सिंह और विश्वजीत सिंह घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया.

19:49 April 19

अमरोहा में फर्जी वोट डालने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक.
पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक.

अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर में ग्रामीणों ने फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण पुलिस से नोकझोंक करने पर उतारू हो गए, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची तब ग्रामीण शांत हुए. मामला सोमवार की शाम करीब पांच बजे का है. राकेश नामक एक युवक बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचा तो कर्मियों ने उसे सुबह उसकी वोटिंग होने की बात कहकर लौटा दिया.  

वोटर का कहना है कि वह सुबह आया ही नहीं. इस बात पर अन्य ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कुछ देर में ग्रामीणों ने बूथ पर हंगामा करते हुए मतदान कर्मियों और पुलिस पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो नोकझोंक होने लगी. हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. इससे भगदड़ जैसा माहौल बन गया.

18:16 April 19

फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव, दारोगा और सिपाही घायल

फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव.
फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में पथराव.

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग गांव में बने मतदान स्थल पर फर्जी वोट डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों से जमकर ईंट-पत्थर चले. इससे मतदान केंद्र में भगदड़ मच गई. साथ ही मतदान प्रक्रिया भी बाधित हो गई. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लोगों को खदेड़ रहे दारोगा और एक सिपाही पथराव में घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लाठियां पटककर अराजकतत्वों को खदेड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं समेत 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू कराई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

बैलेट पेपर की दो गड्डी हुई गायब
मतदान प्रक्रिया के दौरान सदर ब्लॉक क्षेत्र के दंदौरा खुर्द गांव में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 227 पर वार्ड नं. 9, 10, 11, 12, 13 के बीडीसी के बैलेट पेपर की दो गड्डी गायब हो गई. मामले की जानकारी होते ही बीडीसी प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की जानकारी मिलते ही जोनल मजिस्ट्रेट समेत कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. मामले की जांच करने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट ने गायब हुए बैलेट पेपर की दो गड्डियां मंगवाई. जिसके बाद आक्रोशित प्रत्याशी शांत हुए.

18:15 April 19

अमरोहा में मतदान के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल

अमरोहा में मतदान के दौरान फायरिंग.

अमरोहाः यूपी पंचायत चुनाव के लिए जिले में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर माफी में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रधान कमल सिंह को मतदान के दौरान कुछ लोगों ने गोली मार दी. मतदान केंद्र पर सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था. दोपहर बाद अचानक गोली चलने लगी. वीडियो में दहशत का मंजर साफ देखा जा सकता है. किस तरह से पत्थरबाजी और शोरशराबा हो रहा है. इस घटना में पूर्व प्रधान कमल सिंह को गोली लगी है. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है.

17:59 April 19

सुलतानपुर में भाजपा नेत्री की दबंगई, प्रत्याशी का हाथ पकड़ बूथ से घसीटा

सुलतानपुर में भाजपा नेत्री की दबंगई.

सुलतानपुरः जिले में पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है. विपक्षी प्रत्याशी का हाथ पकड़कर बूथ से घसीटा गया. एआरटीओ पति पर अभद्र टिप्पणी की गई. एसपी से शिकायत के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अवांछित तत्वों को बूथ से खदेड़ा गया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल मतदान केंद्र पर देखा गया.

मामला भारतीय जनता पार्टी के अनुषंगिक संगठन काशी प्रांत क्षेत्रीय मंत्री बबीता तिवारी से जुड़ा हुआ है. कुड़वार थाना क्षेत्र का सुगौली गांव भाजपा का गढ़ माना जाता है. वह जिला पंचायत सदस्य की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी हैं. विपक्षी प्रत्याशी मनीषा पांडे जब बूथ पर पहुंची तो भाजपा नेत्री ने उनसे अभद्रता की. बूथ से हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर घसीटा गया. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के पति एआरटीओ पर भी अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप मढ़ा गया है. प्रत्याशी मनीषा पांडे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल, थानाध्यक्ष कुडवार अरविंद पांडे दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने आवश्यक सतर्कता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत दी.

15:49 April 19

कन्नौज में पूर्व प्रधान ने किया बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, दो हिरासत में

बूथ कैप्चरिंग का प्रयास.

कन्नौजः हसरेन ब्लॉक खंड के कर्री गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 14 और 15 में निवर्तमान प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ बूथ कैप्चरिंग करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को आता देख प्रधान समर्थक भाग निकले. पुलिस ने निवर्तमान प्रधान की मां और एक युवक को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला
हसेरन ब्लॉक के कर्री गांव निवासी संजय राठौर निवर्तमान प्रधान हैं. सोमवार को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 14 और 15 में मतदान प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान संजय राठौर अपने करीब 60 समर्थकों के साथ मतदान स्थल पर पहुंच गए. आरोप है कि निर्वतमान प्रधान और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को धमकाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सभी लोगों ने बूथ के अंदर जाकर वोट डालने का प्रयास किया. बूथ कैप्चरिंग होता देख वहां मौजूद अधिकारियों ने विरोध किया तो प्रधान समर्थक मारपीट पर अमादा हो गए.  

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी
घटना के दौरान करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. पीठासीन अधिकारियों ने आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी प्रशांत वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को आता देख बूथ कैप्चरिंग कर रहे लोग मौके से भाग निकले. बाद में पुलिस ने ग्रामाणों पर जमकर लाठियां बरसाई. पुलिस ने संजय राठौर की मां और एक बाहरी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

14:44 April 19

मतदान के दौरान बैलेट बॉक्स में अराजकतत्वों ने डाला पानी

मतदान केंद्र पर पेपर ठीक करते कर्मी.

आजमगढ़ः जिले में दूसरे चरण में हो रहे मतदान के दौरान लालगंज तहसील के सरूपहा ग्राम पंचायत के कमपोजिट विद्यालय में फर्जी मतदान को लेकर दो गुटों में आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद अराजक तत्वों ने बैलट बॉक्स में पानी डाल दिया. वहीं घटना के बाद मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया.

अराजक तत्व फरार
बताया जा रहा है कि फर्जी वोट को लेकर हुए विवाद के दौरान अराजक तत्वों ने मतदान केंद्र में घुसकर बैलट बॉक्स में पानी डाल दिया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. अराजक तत्वों के इस कृत्य के बाद मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई और पीठासीन अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब-तक अराजक तत्व मौके से फरार हो चुके थे.

चुनाव हुआ रद्द
बैलट बॉक्स में पानी डाले जाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरूपहा गांव का निर्वाचन रद्द कर दिया है. यहां प्रधान पद के 8 उम्मीदवार थे तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के 14 प्रत्याशी मैदान में थे.

Last Updated :Apr 19, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.