ETV Bharat / state

योगी सरकार में वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, कई मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:39 PM IST

राजधानी लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तमाम अटकलों के बीच भाजपा के कद्दावर नेता और योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि कुछ और मंत्रियों का इस्तीफा जल्द ही आ सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजेश अग्रवाल (फाइट फोटो).

लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तमाम अटकलों के बीच योगी सरकार के मंत्रियों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के कद्दावर नेता और योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल, स्वाति सिंह, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और चेतन चौहान ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है. इसलिए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कुछ और मंत्रियों का इस्तीफा जल्द ही आ सकता है.

जानकारी देते संवाददाता.


योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सरकार के काफी कद्दावर मंत्रियों में शामिल थे. उम्र की सीमा को उन्होंने इस्तीफे का आधार बताया है.


वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पर अधिकारियों के स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगे थे. वित्त विभाग के एक अधिकारी ने पिछले साल शासन को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि वित्त मंत्री के सहयोगी और उनके कुछ रिश्तेदार मिलकर स्थानांतरण में घूस ले रहे हैं. ऐसी ही कई वजह रही है, जिससे वित्त मंत्री और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव का आपस में सामंजस्य भी ठीक नहीं रहा है.


उनकी इस पहल को इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बनाने के रूप में भी देखा जा रहा है. योगी सरकार के कुछ और बड़े चेहरे इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. सरकार संगठन और संघ की एक समन्वय बैठक हुई है. इस बैठक में भी ऐसे चेहरों पर प्रमुखता से चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन चेहरों को हटाना चाह रहे हैं. संगठन उसकी मुखालफत कर रहा है. संगठन और सरकार के आमने सामने आने की वजह से सोमवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार रोकना पड़ा था. समन्वय बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है.

Intro:लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तमाम अटकलों के बीच योगी सरकार के मंत्रियों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा के कद्दावर नेता योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे कई मंत्रियों को हटाना चाह रहे हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जयसवाल, स्वाति सिंह, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और चेतन चौहान ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इसलिए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कुछ और मंत्रियों का इस्तीफा जल्दी आ सकता है


Body:योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सरकार के काफी कद्दावर मंत्रियों में शामिल हैं। उम्र की सीमा को उन्होंने इस्तीफे का आधार बताया है। हालांकि उनका इस्तीफा लोगों को चौंकाने वाला है क्योंकि वह पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं। उनकी पहुंच संगठन से लेकर और संगठक अच्छी मानी जा रही है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पर अधिकारियों के स्थानांतरण में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगे थे। वित्त विभाग के एक अधिकारी ने पिछले साल शासन को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि वित्त मंत्री के सहयोगी और उनके कुछ रिश्तेदार मिलकर स्थानांतरण में घूस ले रहे हैं। ऐसी ही कई वजह रही है जिससे वित्त मंत्री और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव की आपस में सामंजस्य भी ठीक नहीं रहा है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई ऐसे मंत्रियों को हटाना चाह रहे हैं। उनमें से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी थे। उनकी इस पहल को इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बनाने के रूप में भी देखा जा रहा है। योगी सरकार के कुछ और बड़े चेहरे इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। सरकार संगठन और संघ की एक समन्वय बैठक हुई है। इस बैठक में भी ऐसे चेहरों पर प्रमुखता से चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन चेहरों को हटाना चाह रहे हैं संगठन उसकी मुखालफत कर रहा है। संगठन और सरकार के आमने सामने आने की वजह से सोमवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार रोकना पड़ा था। समन्वय बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.