ETV Bharat / state

5 और 6 सितंबर को होगा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन, जानिए पूरा कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:15 PM IST

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया जा रहा है.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फार्मेसी, एमटेक, बीबीए, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (UPCET) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह प्रवेश परीक्षा 5 और 6 सितंबर को आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं.

प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया जा रहा है. बी. फार्मा, बीटेक (बायो टेक्नोलॉजी) और बीटेक (एजी) की प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होगी.अन्य विषयों की परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे निर्धारित की गई है.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
यह है परीक्षा कार्यक्रम
  • एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5 सितंबर को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी.
  • एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5 सितंबर को दोपहर 4:00 से शाम 6:00 बजे के बीच परीक्षा कराई जाएगी.
  • एमएससी गणित, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एम.टेक सिविल, एम टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), एम टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एम टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा 5 सितंबर को दोपहर 4:00 से शाम 6:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
  • बीएचएमसीटी, बी. डेस, बीएफए, बीएफएड, b.voc और एमबीए इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
  • बीटेक (बायो टेक्नोलॉजी) और बीटेक (एजी) की प्रवेश परीक्षा भी 6 सितंबर को ही होगी. परीक्षा शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक कराई जाएगी.
  • बीबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को सुबह 8:00 से 10:00 के बीच प्रवेश परीक्षा होगी.
  • 6 सितंबर को सुबह 8:00 से 10:00 के बीच बीटेक बीफार्मा लेटरल एंट्री की प्रवेश परीक्षा होगी.
  • बी टेक (लैटरल एंट्री फॉर बीएससी ग्रैजुएट्स) की प्रवेश परीक्षा भी 6 सितंबर को दोपहर 4 से शाम 6:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
  • बी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी.
  • एमसीए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी.

संबंधित खबर- AKTU: ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.