ETV Bharat / state

UP ATS की बड़ी कामयाबी, बरेली से 'वांटेड' नक्सली को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक वांछित माओवादी को गिरफ्तार किया है. बरेली से गिरफ्तार इस आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. आरोपी के पास से असलहे भी बरामद हुए हैं.

यूपी एटीएस ने इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार.

लखनऊ: एटीएस को बुधवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एटीएस ने बरेली स्टेशन से 50 हजार इनामी खीम सिंह बोरा उर्फ कृष्ण को गिरफ्तार किया है. कृष्ण के पास से 315 बोर असलहा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. माओवादी खीम सिंह के खिलाफ उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. हाल ही में भोपाल से गिरफ्तार हुए संदिग्ध माओवादी मनीष श्रीवास्तव की जानकारी पर खीम सिंह को पकड़ा गया है. छात्र जीवन से ही खीम सिंह माओवादी विचारधारा से जुड़ा रहा है.

यूपी एटीएस ने इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार.

माओवादी नेटवर्क की जुटाई जाएगी जानकारी

एटीएस टीम खीम सिंह को बरेली से लखनऊ ला रही है जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में माओवादी विचारधारा से प्रेरित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. साथ ही उत्तर प्रदेश में माओवादी संगठन एवं उनके अनुषांगिक संगठनों की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी.

एटीएस की दूसरी बड़ी कामयाबी

माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एटीएस को यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. इससे पहले एटीएस ने कई जगह छापेमारी की जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 6 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था जबकि मनीष श्रीवास्तव और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया था. मनीष श्रीवास्तव एटीएस की कस्टडी रिमांड पर है. पूछताछ में मनीष ने जानकारी दी थी कि हमीर सिंह अपने साथियों से मिलने अल्मोड़ा (उत्तराखंड) जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर हमीर सिंह को बरेली स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

Intro:एंकर


लखनऊ। एटीएस को बुधवार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने बरेली स्टेशन से उत्तराखंड पुलिस की ओर से 50000 इनामी खीम सिंह बोरा उर्फ कृष्ण को गिरफ्तार किया है कृष्ण के पास से 315 बोर असलहा और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं। माओवादी खीम सिंह के खिलाफ उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है जिनको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने किसे 50000 का इनामी घोषित कर रखा है छात्र जीवन से ही हमीर सिंह माओवादी विचारधारा से जुड़ा रहा है।


Body:वियो

एटीएस खीम सिंह को एटीएस बरेली से लखनऊ ला रही है लखनऊ लाकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में माओवादी विचारधारा से प्रेरित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही उत्तर प्रदेश में माओवादी संगठन एवं उनके अनुषांगिक संगठनों की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी।


एटीएस को मिली दूसरी बड़ी

माओवादियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एटीएस को या दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इससे पहले एटीएस है माओवादियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई जगह छापेमारी की जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 6 लोगों को एटीएस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया था वही मनीष श्रीवास्तव व उसकी पत्नी को एटीएस ने हिरासत में लिया था। मनीष श्रीवास्तव एटीएस की कस्टडी रिमांड पर है मनीष की ही पूछताछ के आधार पर हमीर सिंह को बरेली स्टेशन से पकड़ने में कामयाबी मिली है मनीष नहीं एटीएस को जानकारी उपलब्ध कराई थी कि हमीर सिंह अल्मोड़ा उत्तराखंड अपने साथियों से मिलने जा रहा है इसी सूचना के आधार पर हमीर सिंह को बरेली स्टेशन से गिरफ्तार करने में एटीएस को कामयाबी मिली है


Conclusion:संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.