ETV Bharat / state

जानिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी से क्यों मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल?

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:37 PM IST

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. व्यापारियों ने भाजपा के घोषणा पत्र में उनकी मांगों को शामिल करने की मांग की.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी.
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी.

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई हैं. वहीं, जनता और व्यापारी भी अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को मांग पत्र सौंपा है. सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी जायज मांगों को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी.

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि दल ने शनिवार की सुबह लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि सांसद को व्यापारी से जुड़ी समस्याओं के संबंध में मांग पत्र सौंप गया है. संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सांसद से भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में व्यापारियों की समस्याओं को खत्म करने की मांग को शामिल करने की मांग की है. बीजेपी सांसद ने मेनिफेस्टो कमेटी के समक्ष उनके मांग पत्र को प्रस्तुत रखने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें-सपा से गठबंधन की अटकलें तेज होते ही आप कार्यकर्ता पार्टी से करने लगे किनारा


सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही व्यापारी समाज के लिए काम करती चली आ रही है. बीजेपी पार्टी व्यापारियों के कल्याण और उनके सहायता के लिए हर संभव प्रयास करती है. सांसद ने बताया कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की तरफ से एक मांग पत्र दिया गया है. इस मांग पत्र में ऐसी कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान होना चाहिए. रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी के सामने व्यापारियों के मांग पत्र को रखेंगीं और इस पर चर्चा की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.