ETV Bharat / state

UPSSSC की 8 भर्तियों की लिखित परीक्षा का इंतजार, कोरोना संक्रमण के चलते टलने की आशंका

author img

By

Published : May 11, 2021, 8:10 AM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 2016 से 2019 के बीच विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं. कोविड 19 के चलते इनकी लिखित परीक्षा की अटकी हुई है. आवेदकों के आवाज उठाने के बाद सरकार के निर्देश पर आयोग ने लिखित परीक्षाओं को कराने की योजना पर काम शुरू ही किया था कि, इसी बीच कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई.

यूपीएसएसएससी
यूपीएसएसएससी

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की भर्ती प्रक्रिया भी फंस गई हैं. आयोग में ही कई अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण इन्हें आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. जिसकी वजह से हजारों अभ्यर्थी परेशान है. आगे क्या होगा. यह अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है.


आठ भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई

वर्ष 2016 से 2019 के बीच विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग के स्तर पर आवेदन लिए गए थे. जानकारों की माने तो अभी तक उनकी लिखित परीक्षा नहीं हो पाई है. पहले आयोग के स्तर पर देरी हुई. बाद में जब प्रक्रिया शुरू कराने की कोशिश की गई तो कोरोना संक्रमण आ गया. अब आठ भर्तियों की लिखित परीक्षा फंसी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि अगर यही हालात रहे तो कुछ परीक्षाएं अगले साल तक के लिए भी टल सकती हैं.

पहले आयोग की लापरवाही, अब कोरोना वायरस

इन भर्ती प्रक्रिया में देरी के लिए काफी हद तक आयोग को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आरोप है कि आवेदन लेकर आयोग के स्तर पर काफी देरी की गई. ऐसे में 2016 की भर्ती प्रक्रिया भी अभी तक फंसी हुई है. ऊपर से अब कोरोना संक्रमण फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर हमला, मौत के आंकड़े छिपा रही है सरकार

यह परीक्षाएं फंसी हुई हैं

  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी भर्ती 2019
  • सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती 2019
  • वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक भर्ती 2019
  • सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती 2019
  • राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद भर्ती 2018
  • सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2018
  • सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद भर्ती 2016 (द्वितीय)
  • सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती 2016
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.