ETV Bharat / state

आयोग ने जारी किया पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, 30 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 12:15 PM IST

प्रदेश सरकार में समूह ग की भर्ती के लिए यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पात्रता परीक्षा का आयोजन 15-16 अक्टूबर को होगा. इस परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

Etv Bharat
पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने रविवार को पीईटी 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना साझा की जा चुकी है. इस परीक्षा में तकरीबन 30 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल होंगे.

प्रदेश सरकार में समूह ग की भर्ती के लिए यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पात्रता परीक्षा का आयोजन 15-16 अक्टूबर को होगा. बीते कुछ दिनों पहले पीईटी 2022 (PET 2022) की तिथि निर्धारण के साथ ही एग्जाम सेंटर्स भी तय कर दिए गए थे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1899 परीक्षा केन्द्र पर चार पालियों में परीक्षा होगी.

इसे भी पढे़-चप्पल में डिवाइस लगाकर UPSSSC की परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी, धरा गया

इस परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहीं, अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम पर तैयार की गई PET Ebook Download Now की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-UPSSSC की परीक्षा देने आए छात्रों को नहीं मिला प्रवेश, नाराज छात्रों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.