ETV Bharat / state

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:13 PM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 3271 पद अनारक्षित हैं.

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से बुधवार को प्रदेश में लेखपाल भर्ती (Lekhpal Bharti) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के सफल अभ्यर्थी 28 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को संशोधन का भी मौका मिलेगा. वह 4 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.

यह पदों की संख्या


आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं. सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.


देनी होगी लिखित परीक्षा
लेखपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. उनके सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं विकास विषय से जुड़े ज्ञान को परखा जाएगा. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. 100 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.


बता दें, प्रदेश सरकार की ओर से इस बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थियों को ही विभागीय स्तर पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में पात्र माना गया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 17 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू

लेखपाल के इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए. इसके अलावा प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा करने वालों या एनसीसी के बी सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों को वेटेज दिया जाएगा. जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, उन्हें किसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

Last Updated :Jan 5, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.