ETV Bharat / state

UPSSSC : नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी के 157 पदों के लिए जानिए कब से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:25 AM IST

यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी के 157 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov. in पर जाकर आवेदन करना होगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है. इस संबंध में आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए.

यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती
यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती

सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के बाद आयोग इस परीक्षा का आयोजन कर आ रहा है. उन्होंने बताया कि नेत्र प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीटीईटी -2022) में पास हुए अभ्यर्थियों को ही आवेदन का मौका मिलेगा. सचिव ने बताया कि 'आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षिक अहर्ता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा, वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1 अप्रैल से 7 अगस्त 2023 के बीच में जारी आय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. सचिव ने बताया कि कुल 157 पदों में से 110 पद अनारक्षित हैं, दो पद अनुसूचित जनजाति, 30 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹25 निर्धारित किया गया है. आवेदन होने के बाद शार्ट लिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क बाद में लिया जाएगा.'

जारी सूचना
जारी सूचना
जारी सूचना
जारी सूचना

सचिव ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश नेत्र सहायक सेवा नियमावली 1993 के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश या समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट से राज्य चिकित्सा संकाय या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से नेत्र विज्ञान (ओप्थोमोलाजी), दृष्टि (आप्टोमोट्री) व अपवर्तन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा प्रादेशिक सेना न्यूनतम 2 साल व एनसीसी कोर का बी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र वालों को भी चयन प्रक्रिया में वरियता दी जाएगी.'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर आज करेंगे बैठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.