ETV Bharat / state

परिवहन निगम ने यात्रियों को दी सौगात, बेड़े में शामिल करेगा 1300 नई बसें

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:17 PM IST

लखनऊ में परिवहन निगम ने यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने के साथ ही बसों की कमी दूर करने के लिए चुनाव के बाद 1300 नई बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आनंद मिश्रा के मुताबिक यह बसें प्रदेश के सभी डिपो को उपलब्ध कराई जाएंग.

etv bharat
यात्रियों को मिलेगी अब बेहतर सुविधा,

लखनऊ: राजधानी में परिवहन निगम ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. निगम चुनाव के बाद बेड़े में 1300 नई बसों को शामिल करेगा. सभी बसें प्रदेश के अलग-अलग डिपो को उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही निगम पुरानी बसों की नीलामी भी करेगा. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक के अनुसार यूरो सिक्स मॉडल कि इन बसों के चेचिस खरीदने की तैयारी कर ली है.

जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम ने लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के साथ ही सड़कों पर बसों की कमी को दूर करने के लिए 1300 नई बसें चलाने की तैयारी में है. चुनाव के बाद सभी बसों का संचालन शुरू हो सकता है. इस संबंध में परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आनंद मिश्रा का कहना है कि अगले 3 महीनों में परिवहन निगम प्रदेश के सभी डिपो में सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है.

नई बसें आने के बाद ढाई लाख नए यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी. इससे परिवहन निगम की आय में भी इजाफा होगा. निगम प्रशासन 50 करोड़ रुपये से विभिन्न डिपो की अन्य सुविधाएं भी बढ़ाएगा. इसको लेकर परिवहन निगम की ओर से तैयारी लगभग पूरी हो गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में इन पाठ्यक्रमों में आवेदन शुरू, जानिए कैसे भर सकते हैं फॉर्म

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आनंद मिश्रा ने बताया कि चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही नई बसों के खरीदने का टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इसके चलते इस साल मई तक नई बसें रोडवेज के बस बेड़े में शामिल हो जाएंगी. जबकि, यूरो सिक्स मॉडल कि इन बसों के चेचिस खरीदने का खाका तैयार किया गया है और रोडवेज बस की एक चेचिस करीबन 18 लाख और इसकी बॉडी बनाने में 10 से 12 लाख रुपए का खर्च आएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.