ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में डायरेक्टर ऑपरेशन पद पर नौकरी का मौका, जानिए आवेदन प्रक्रिया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 8:45 AM IST

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में डायरेक्टर (ऑपरेशन) पद के लिए भर्ती निकाली गई है. हालांकि सिर्फ एक ही पद के लिए वैकेंसी है. इस पद के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अगर आपके पास है योग्यता और अनुभव तो फिर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डायरेक्टर (ऑपरेशन) पद के लिए यूपीएमआरवी ने भर्ती निकाली है. यूपीएमआरसी में एक ही पद पर भर्ती का विकल्प है. डायरेक्टर ऑपरेशन के पद पर कॉन्ट्रैक्ट पर यह वैकेंसी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से इस पद के लिए क्या अर्हता चाहिए, कितना वेतन होगा और कितने समय के लिए यह नौकरी होगी, इसकी जानकारी भी साझा की गई है. 25 अक्टूबर तक इस पद के लिए आवेदन किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती का मौका.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती का मौका.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का धीरे-धीरे कई शहरों में विस्तार हो रहा है. लखनऊ के अलावा कानपुर में मेट्रो का संचालन हो रहा है. साथ ही आगरा में भी तेजी से मेट्रो का कार्य चल रहा है. यहां पर भी जल्द ही मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य है. इसके अलावा कई अन्य शहरों में मेट्रो संचालित करने की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है. लिहाजा मेट्रो का संचालन बेहतर तरीके से हो, इसके लिए बड़ी टीम की आवश्यकता होती है और इस टीम को मैनेज कर मेट्रो का संचालन कराने की जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्देशक (संचालन) का मेट्रो कारपोरेशन में पद सृजित किया गया. वर्तमान में यह पद रिक्त है.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती का मौका.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती का मौका.

यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार बताते हैं कि डायरेक्टर ऑपरेशन के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. 25 अक्टूबर आवेदन की लास्ट डेट है. पांच साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट या फिर डेपुटेशन पर ये नियुक्ति होगी. 62 साल पर कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इस पद के लिए कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए. उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन रूल के मुताबिक 1 लाख 80 हजार रुपये से लेकर 3 लाख 40 हजार प्रतिमाह देय होगा. इसके अलावा जो भी भत्ते और प्रिविलेज होंगे वह भी डायरेक्टर (ऑपरेशंस) को दिए जाएंगे. किसी सम्मानित यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रिक या मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री होना अनिवार्य है. यूपीएमआरसी के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के काॅरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होंगे. डायरेक्टर ऑपरेशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे.




यह भी पढ़ें : यूपी मेट्रो 17 अप्रैल को ही कराएगा भर्ती परीक्षा, केंद्रों पर रहेगी ये सुविधा

मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने पर किया गया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.