ETV Bharat / state

प्रदेश में सितंबर के अंत तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, रविवार को जलभराव से हो गई थी परेशानी

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:53 AM IST

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी सितंबर के आखिरी तक बारिश जारी रहेगी. आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

यूपी में बारिश
यूपी में बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. लगातार बारिश होने से कई जिलों के रिहायशी इलाकों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, कई नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से बाढ़ की समस्या भी पैदा हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तथा मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बरेली तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.9 मिलीमीटर के सापेक्ष 14.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 202 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 6.2 की सापेक्ष 4.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 29 प्रतिशत कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 3 मिलीमीटर के सापेक्ष 29.7 मिलीमीटर रिकार्ड की गई, जोकि सामान्य से 802 प्रतिशत अधिक है.

इन जिलों में हुई बारिश

बलरामपुर में 16, फर्रुखाबाद में 10, गोरखपुर में 12, हरदोई में 12, कानपुर में 8, लखनऊ में 11, संतकबीरनगर में 9, सिद्धार्थनगर में 27, आगरा में 10, बदायूं में 11, बागपत में 16, बरेली में 75, बिजनौर में 157, एटा में 16, फिरोजाबाद में 18, गाजियाबाद में 11, हापुड़ में 10, ज्योतिबा फुले नगर में 37, मथुरा में 16, मेरठ में 31, मुरादाबाद में 82, मुजफ्फरनगर में 49, पीलीभीत में 80, रामपुर में 63, संभाल में 23, शाहजहांपुर में 48, शामली में 31 और सहारनपुर में 36 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम में आद्रता अधिकतम 100 प्रतिशत व न्यूनतम 95 प्रतिशत रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.6डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण सितंबर के अंत तक बारिश जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.