ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:30 PM IST

यूपी एसटीएफ ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में नकल और पास कराने का गिरोह चलाने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से नकल कराते थे और पास कराने के एवज में आवेदकों से मोटी रकम लेते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अलीगढ़ निवासी समय सिंह पुत्र शेर सिंह, कृष्ण कुमार ढागर पुत्र शेर सिंह और मथुरा निवासी आकाश पुत्र अतर सिंह शामिल हैं. इनके पास से दो सीपीयू, 13 परीक्षा संबधी दस्तावेज छायाप्रतियां, दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, तीन आई कार्ड, स्कॉर्पियो कार व 250 रुपये बरामद किए गए हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में सक्रिय है गिरोह : एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में विभिन्न परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह के सक्रिय होकर परीक्षाओं में सेंध लगााने की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों, टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके बार पुलिस टीमें लगी थीं. मुखबिर के माध्यम से मालूम हुआ कि संतसार पब्लिक स्कूल, भाॅकरी खास जीटी रोड, थाना गभाना अलीगढ में प्रीती नामक परीक्षार्थी की स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में नकल कराई जा रही है. इस सूचना के आधार पर निरीक्षक हुकुम सिंह टीम के साथ एसटीएफ आगरा की टीम के साथ बताए स्थान पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्र के ऑवजर्वर प्रो. रिहान ए. खान से प्राप्त रोल नंबर व नाम की परीक्षार्थी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि उक्त परीक्षार्थी स्वयं के नाम से आवंटित सिस्टम के बजाय अन्य स्थान पर बैठी थी. इस पर प्रीति उपरोक्त ने बताया कि सर मुझे जीतू उर्फ जितेन्द सिनसिनवार उर्फ ललित सिनसिनवार, कृष्णा कुमार व समय सिंह जो इस लैब में ड्यूटी पर उपस्थित हैं ने इस सिस्टम पर बैठाया है. इसके बाद तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

स्क्रीन शेयर कर हल कराते थे पेपर : अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग व ललित सिनसिनवार चारों आपस में मिलकर स्क्रीन शेयर कर पेपर हल कराते थे. ललित उपरोक्त जो आपके आने से कुछ समय पहले ही परीक्षा केन्द्र से चला गया है जो स्क्रीन शेयर करता था. जिसकी पूरी जानकारी ललित उपरोक्त को है. इस कार्य में जो भी पैसा हम लोगों को मिलता है हम आपस में मिलकर हिस्सा कर लेते हैं. कृष्ण कुमार ने बताया कि वह 15वीं वाहिनी पीएसी में एच कम्पनी में आरक्षी क पद पर कार्यरत है. वर्तमान पर अवकाश से गैरहाजिर चल रहा है. परीक्षार्थी प्रीती उपरोक्त को उसके नवजात बच्चे सहित परीक्षा केन्द्र से सिटी कोर्डिनेटर अंजू राठी व ऑवजर्वर प्रो. रिहान ए. खान की अंडरटेकिंग में प्रीती को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों व अन्य के विरुद्ध थाना गभाना जनपद अलीगढ़ पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है. अन्य अभियुक्त ललित आदि की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रायबरेली: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की भर्ती में सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध

यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, जानिए कैसे हो रही सेंधमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.