ETV Bharat / state

माध्यमिक शिक्षा विभाग 6 के अधिकारियों का स्थानांतरण, बनाए गए संयुक्त शिक्षा निदेशक

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:49 AM IST

बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों का स्थानांतरण (UP Secondary Education Department Officers Transfer) किया गया. यह आदेश अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (Additional Chief Secretary Deepak Kumar) ने जारी किया.

Etv Bharat
Lucknow News in Hindi माध्यमिक शिक्षा विभाग 6 के अधिकारियों का स्थानांतरण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार Additional Chief Secretary Deepak Kumar UP Secondary Education Department

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों का स्थानांतरण बुधवार देर शाम को हो गया. सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपनी नवीन तैनाती के पद पर कार्य भार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (Additional Chief Secretary Deepak Kumar) ने आदेश जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में सभी अधिकारियों को नवीन तैनाती के पदों पर तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त (UP Secondary Education Department Officers Transfer) कर दिया गया है.

यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों का स्थानांतरण
यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों का स्थानांतरण

जारी आदेश के अनुसार राम शरण सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ से संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी के पद पर भेजा गया है. डॉ प्रदीप कुमार को प्रभावी शिक्षा निदेशक वाराणसी से प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ भेजा गया है, सतीश सिंह को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या, मनोज कुमार गिरी को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती से उप शिक्षा निदेशक आगरा एवं अतिरिक्त प्रभार संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ का दिया गया है.

जबकि प्रेम प्रकाश मौर्या को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर से प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी व राकेश कुमार को उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज से प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

कई अधिकारियों को बीते दिनों पदोन्नति मिलने के बाद स्थानांतरण तैयारी: माध्यमिक शिक्षा परिषद में बीते दिनों समूह 'क' के विभिन्न पदों पर तैनात अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया था. जिसमें कई मौजूदा संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पदोन्नति देकर अपार निदेशक के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है. जिसके बाद अभी भी कई अधिकारी पदोन्नति होने के बाद भी अपने पुराने पदों पर कार्यरत है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पदोन्नति पाए अधिकारियों को भी स्थानांतरित कर उनके नए पदों पर भेज दिया जाएगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में माध्यमिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले होंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.