ETV Bharat / state

बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए उपकेंद्रों का निरीक्षण कर रहे पावर कारपोरेशन के चेयरमैन

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:19 AM IST

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के चेयरमैन एम. देवराज तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर के विद्युत सबस्टेशनों का निरीक्षण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: दो दिन से मौसम ने प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत दी है. बिजली विभाग को भी बदले मौसम से बिजली सप्लाई में काफी सहूलियत मिली है. अभी तक 23000 मेगावाट की डिमांड आ रही थी, लेकिन मौसम का असर साफ तौर पर बिजली डिमांड पर पड़ा है. इससे पावर कारपोरेशन ने चैन की सांस ली है.

आने वाले दिनों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी न होने जाए और प्रदेश के उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप बिजली मिलती रहे, इसके लिए यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज (UP Power Corporation Chairman inspection of sub stations) लगातार पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं. अब वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बेहतर करने के लिए तीन दिन के दौरे पर निकले हैं.


पावर कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के अध्यक्ष एम. देवराज तीन दिवसीय प्रवास के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर के विद्युत सबस्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. विभागीय मीटिंग करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे. पावर कारपोरेशन अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दौरान लगातार प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर विद्युत व्यवस्था की लगातार जमीनी हकीकत समझकर विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.

लगातार इस तरह के किए जा रहे प्रयासों से विद्युत आपूर्ति, बिजली चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने और राजस्व वसूली बढ़ाने आदि कार्यों में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि चेयरमैन एम देवराज आज रामपुर और मुरादाबाद पहुंचेंगे. 27 अप्रैल को अपना दौरा समाप्त करके वापस लखनऊ आएंगे.


बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली की ज्यादा डिमांड होती है, क्योंकि ये किसान बेल्ट है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में यहां पर बिजली खपत की अधिकता होती है और उपकेंद्रों पर लोड पड़ता है, इसीलिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने को लेकर दौरा शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- आगरा में खेलते समय घर से गायब हुए बच्चे कूलर में सोते मिलेॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.