ETV Bharat / state

UPPSC PCS 2021 Mains Exam : यूपी PCS-2021 की मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:45 PM IST

UPPSC PCS 2021 Mains Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से आयोग ने यह फैसला लिया है.

UPPSC PCS 2021 Mains Exam
UPPSC PCS 2021 Mains Exam

प्रयागराज : UPPSC PCS 2021 Mains Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रतियोगी छात्र लगातार इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आयोग ने बुधवार की शाम परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. अब पीसीएस 2021 की ये मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से आयोग ने यह फैसला लिया है. आयोग की तरफ से सचिव जगदीश की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा अब 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित


आपको बता दें कि पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र लगातार मांग कर रहे थे. इसको लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया था. प्रतियोगी छात्र लगातार मांग कर रहे थे कि कोरोना संक्रमण के इस काल में पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए. जिसके बाद आयोग की तरफ से बुधवार को सूचना जारी कर पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.