ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के फाइनल नतीजे मंगलवार तक आएंगे सामने, मतगणना जारी

author img

By

Published : May 3, 2021, 9:28 PM IST

Updated : May 3, 2021, 10:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना खबर लिखे जाने तक प्रदेशभर में जारी रही. कई पदों के प्रत्याशियों की जीत के परिणाम भी लगातार घोषित हो रहे हैं, लेकिन सभी अंतिम परिणाम मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. अब तक 3 लाख 27 हजार 36 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

यूपी राज्य निर्वाचन आयोग.
यूपी राज्य निर्वाचन आयोग.

लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना खबर लिखे जाने तक प्रदेशभर में जारी रही है. प्रदेशभर के 826 मतगणना केंद्रों पर दो मई की सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती तीन मई को देर रात तक जारी है. तमाम मतगणना स्थलों से अलग अलग कई पदों के प्रत्याशियों की जीत के परिणाम भी लगातार घोषित हो रहे हैं, लेकिन सभी अंतिम परिणाम मंगलवार दोपहर बाद तक शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. अब तक 3 लाख 27 हजार 36 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए गए हैं. वहीं कई जिलों में जिला प्रशासन पर मतगणना के दौरान धांधली करते हुए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजयी घोषित करने के आरोप भी लगने की शिकायत आयोग तक आती रहीं, लेकिन आयोग ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. कहा गया है शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतगणना कराई जा रही है.

चार पदों पर हुए हैं चुनाव, जारी है मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार पदों के लिए हुए चुनाव में लाखों उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं. उसमें लाखों की संख्या में प्रत्याशी चुनाव मतपत्र से हुए जिनकी गिनती होने में समय लग रहा है. आयोग के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक सभी फाइनल चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- विजय जुलूस की 'बेला', कहीं कोरोना न कर दे 'खेला'

निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी, अभी तक इतने उम्मीदवार चुनाव जीते

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आयोग को विभिन्न जनपदों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी जनपदों में 2 लाख 32 हजार 612 सदस्य ग्राम पंचायत, 38 हजार 317 प्रधान ग्राम पंचायत और 55 हजार 926 सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव जीत चुके हैं. इसी प्रकार सभी जिलों में 181 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित हुए हैं. अब तक कुल 3 लाख 27 हजार 36 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए गए हैं. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चार पदों पर हुए चुनाव की मतगणना लगातार जारी है. आयोग न दावा किया है कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है.

कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

राज्य निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर मतगणना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही थी, लेकिन 2 मई से शुरू हुई मतगणना के दौरान तमाम जिलों के मतगणना केंद्रों पर अव्यवस्था दिखी. तमाम मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती हुई आईं. अव्यवस्था देखकर पुलिस ने बाद में कई जगहों पर सख्ती से पालन कराने का भी प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव परिणाम LIVE: मतगणना जारी, जानिए कहां किसने बाजी मारी

12 लाख 89 हजार 830 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चारों चरणों में 12 लाख 89 हजार 830 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. यह सभी उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव लड़े हैं. जिनकी अब मतगणना लगातार जारी है.

किस पद पर कितने उम्मीदवार

  • जिला पंचायत सदस्य 44,397
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य 3,42,439
  • ग्राम पंचायत अध्यक्ष 4,64,770
  • ग्राम पंचायत सदस्य 4,38,270

प्रदेश भर में तीन लाख 19 हजार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

वहीं प्रदेशभर में सम्पन्न हुई चार चरणों में चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत तीन लाख 19 हजार 370 उम्मीदवार चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें 7 जिला पंचायत सदस्य, 2005 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 178 ग्राम प्रधान प्रदेशभर में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के तीन लाख 17 हजार 127 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. यह अलग-अलग चरणों मे हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Last Updated : May 3, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.