UP MLC Election Result Live : प्रयागराज से BJP प्रत्याशी डॉ. के.पी. श्रीवास्तव को मिली जीत, देखें विजेताओं की लिस्ट

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 2:09 PM IST

etv bharat

09:09 April 12

यूपी एमएलसी चुनाव 2022 रिजल्ट

ETV BHARAT
BJP प्रत्याशी रामचन्द्र प्रधान को DM ने जीत का प्रमाणपत्र दिया
  • कुंवर महाराज सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  1. कुंवर महाराज सिंह बीजेपी- 4227
  2. मशकूर अहमद मुन्ना सपा- 401
  3. अच्छन अंसारी- ind 16
  4. कैंसल- 107
  • प्रयागराज: एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव को मिली जीत

डॉ. के. पी. श्रीवास्तव को मिले 3180 वोट. सपा प्रत्याशी बासुदेव यादव को मिले 1522 मत. कुल 252 मत अवैध मिले. तीन निर्दल प्रत्याशियों को मिले दहाई की संख्या में वोट. भाजपा प्रत्याशी 1658 मतों से हुए विजयी.

  • लखनऊ उन्नाव सीट से विजयी रामचन्द्र प्रधान को DM अभिषेक प्रकाश ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.
  • बरेली-रामपुर सीट पर एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम

बरेली: रामपुर की एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुँवर महाराज सिंह 3826 वोट से जीते.

  1. भाजपा-कुंवर महाराज सिंह- 4227
  2. सपा-मशकूर अहमद - 401
  3. निर्दलीय-अच्छन अंसारी - 16
  4. अस्वीकृत मत-108
  • इटावा-फर्रुखाबाद सीट से जीते भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी

इटावा एमएलसी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 4139 जबकि समाजवादी पार्टी के हरीश यादव को 657 वोट मिले. निर्दलीय को 28 और 232 वोट निरस्त हो गए. इस तरह से भाजपा प्रत्याशी को 3479 मतों के अंतर से एमएलसी निर्वाचित घोषित किया गया.

  • शाहजहांपुर में एमएलसी चुनाव के मतों की गिनती हुई पूरी
  1. सुधीर गुप्ता, बीजेपी-3600
  2. अमित कुमार, सपा-265
  3. नज़मा, निर्दलीय- 20
  4. विश्वदीपक, निर्दलीय- 13

निरस्त वोट-176

बीजेपी 3335 से सुधीर गुप्ता जीते.

  • सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशियों को दी बधाई

विधानपरिषद चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाजपा प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके लिखा है, "उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

  • मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा जीतीं.
  • लखनऊ उन्नाव सीट से भाजपा को मिली जीत

लखनऊ उन्नाव सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान को 3487 मत मिले. भाजपा प्रत्याशी ने सपा के सुनील साजन को हराया है. बता दें कि इस सीट पर कुल मत 3976 पड़े थे.

  • सुल्तानपुर: अमेठी से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह जीते

सुलतानपुर: एमएलसी चुनाव की मतगणना हुई समाप्त. भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हुए विजयी. सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति की हुई हार. भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने 1362 मतों से दी सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मात. भाजपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को 2481 और सपा के शिल्पा प्रजापति को 1119 वोट मिले. नगर के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में हुई मतगणना.

  • फर्रुखाबाद: बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी की हुई जीत

बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को मिले 4139 वोट. सपा प्रत्याशी हरीश यादव की करारी हार. सपा को मिले 657 वोट. बीजेपी प्रत्याशी की 3482 वोटों से हुई जीत. फर्रुखबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज के एमएलसी चुनाव का नतीजा.

  • बस्ती सिद्धार्थनगर एमएलसी के सपा कैंडीडेट का बड़ा आरोप

बीजेपी पर संतोष यादव ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के नेताओ का वोट पहले से बीजेपी ने डाल दिया था. प्रशासन ने बीजेपी को जिताया है, हम कोर्ट जाएंगे. मुंबई में हमारे सपा के नेता थे और उनका वोट यहां पड़ गया था. बता दें कि तीनो जिले में प्रशासन की निगरानी में बूथ कैप्चरिंग की गई. सपा के कंडीडेट संतोष यादव 887 वोट पाकर हार गए है.

  • झांसी से भाजपा की रमा निरंजन जीती

जालौन-ललितपुर एमएलसी चुनाव में भाजपा की रमा निरंजन लगभग 579 वोटों से जीती. इन्होंने सपा के प्रत्याशी पूर्व श्याम सुन्दर सिंह को हराया हैं.

  • शाहजहांपुर में दूसरे राउंड की 1400 मतों की गिनती पूरी हुई
  1. सुधीर गुप्ता, बीजेपी-1239
  2. अमित कुमार, सपा-83
  3. नज़मा, निर्दलीय - 6
  4. विश्वदीपक, निर्दलीय - 6

निरस्त वोट - 66

बीजेपी 2340 वोटों से आगे.

  • अयोध्या : भाजपा के हरिओम पांडे जीते

अयोध्या। एमएलसी चुनाव परिणाम बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे को मिले 2724 मत. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल को मिले 1044. निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी और निरस्त मतदान की घोषणा बाकी. वोटों के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे की जीत।औपचारिक घोषणा बाकी.

  • बलिया : बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू की हुई जीत. बीजेपी प्रत्याशी ने 2259 वोट पाए. सपा प्रत्याशी को मिला 278 वोट
  • मुरादाबाद से एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सैनी को मिली जीत. सपा प्रत्याशी अजय मलिक को भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी ने दी शिकस्त. 6640 वोट भाजपा के प्रत्याशी को मिले. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 1107 वोट, 114 वोट हुए निरस्त. सतपाल सैनी ने 5533 मतों से जीत हासिल की.
  • सहारनपुर : मुजफ्फरनगर विधान परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी की वंदना मुदित वर्मा भारी वोटों से हुई विजयी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
  • देवरिया: कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कफील खान एमएलसी का चुनाव हारे. डॉ. कफील खान को मिले 1031 वोट. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रतन पाल सिंह 4255 वोट पाकर विजयी हुए. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान 3224 मतों से हार गए हैं. हारने के बाद डॉक्टर कफील खान ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करती है.
  • बस्ती: सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली जीत

5267 भाजपा सुभाष यदुवंश को 887 सपा के संतोष यादव सन्नी को मिला. सुभाष यदुवंश को 4280 से मिली जीत

  • आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम
  1. बीजेपी के विजय शिवहरे जीते,
  2. सपा के दिलीप यादव दूसरे स्थान पर,

किसको कितने मत मिले

बीजेपी विजय शिवहरे - 3471

सपा दिलीप यादव - 205

निर्दलीय अम्बेडकरी - 12

निर्दलीय प्रवीण - 30

निर्दलीय विमल - 22

टोटल मत - 3845

निरस्त मत - 105

टोटल - 3740 मतों की हुई गिनती.

  • भाजपा प्रत्याशी को 2813 मतों से दी करारी शिकस्त, सपा की जमानत जप्त

आजमगढ़: एमएलसी चुनाव में भाजपा के बागी और एमएमलसी यशवन्त सिंह के लड़के विक्रांत सिंह रिशु सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की है. विक्रांत सिंह रिशु को कुल 4075 मत प्राप्त हुए. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अरूणकान्त यादव को 1262 तथा सपा प्रत्याशी राकेश यादव को मात्र 356 मत प्राप्त हुए हैं.

  • फर्रुखाबाद: दूसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्यासी प्रांशु दत्त आगे सपा प्रत्यासी हरीश यादव पीछे.2304 मतों से बीजेपी प्रत्यासी आगे 458 अभी तक सपा प्रत्यासी को मिले वोट.
  • गोरखपुर से बीजेपी के सीपी चंद एमएलसी चुनाव जीते.
  • गोंडा एमएलसी चुनाव अपडेट

- 4572 वोट से भाजपा मिले

- 171 वोट सपा

- 17 निर्दलीय

- 21 वोट अमान्य

भाजपा अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह 4401 वोट से जीते

  • वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा से की जीत घोषित
  • वाराणसी अंतिम चक्र की मत गणना के उपरांत परिणाम
  1. उमेश यादव (सपा) - 345
  2. डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
  3. अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234

निरस्त मतपत्र - 127

कुल - 4876

निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749

जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375

अतः अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुई. मतगणना भी समाप्त हुई.

  • जौनपुर एमएलसी के मतगणना के बाद भाजपा के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह पिंटू के समर्थकों ने जमकर बैंड-बाजे की धुन पर नचाते से नजर आए. जीत के जश्न में भागीदार होने के लिए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मतगणना स्थल पर पहुंचे.
  • आजमगढ़ : MLC चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु भारी मतों से आगे, जीत सुनिश्चित. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव दूसरे नंबर पर. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू की जमानत जब्त.
  • बस्ती सिद्धार्थनगर एमएलसी चुनाव की काउंटिंग अब अंतिम दौर में पहुंची

बीजेपी के सुभाष यदुवंश जीत के करीब पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी लगभग 2500 मतों से आगे है. सपा के संतोष यादव उर्फ सन्नी लगभग 400 वोट पाकर दूसरे नंबर पर चल रहे है. किसान डिग्री कॉलेज में एमएलसी चुनाव की काउंटिंग प्रक्रिया चल रही है. वैलिड और इनवेलिड वोटों की गिनती चल रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हो रही काउंटिंग.

  • देवरिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह को 4255 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान को 1031वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह 3224 मतों से हुए विजयी.
  • बहराइच में एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी को मिली जीत

सपा प्रत्याशी अमर यादव को भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने हराया. प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मतों से जीत हासिल की.

  • भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल की जीत,सपा उम्मीदवार मदन यादव ने किया जीत की घोषणा

गाजीपुर में एमएससी चुनाव की गिनती अभी चल ही रही है कि सपा उमीदवार मदन यादव मतगणना के बीच मे मतगणना स्थल से बाहर निकले और मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल की घोषणा भी कर दिए. विधान परिषद द्विवार्षिक (एमएलसी) चुनाव की मतगणना विकास भवन सभागार में सकुशल संपन्न किया गया, जिसके फलस्वरूप परिणाम 2423 वोट पाकर विशाल सिंह चंचल को विजयी घोषित किया गया. जिसमें 631 मदन जी एवं 43 अवैध मत पड़े.

  • आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम

बीजेपी के विजय शिवहरे आगे,

सपा के दिलीप यादव दूसरे स्थान पर,

किसको कितने मत मिले-

  1. बीजेपी विजय शिवहरे - 3471
  2. सपा दिलीप यादव - 205
  3. निर्दलीय अम्बेडकरी - 12
  4. निर्दलीय प्रवीण - 30
  5. निर्दलीय विमल - 22

टोटल मत - 3845

निरस्त मत - 105

टोटल- 3740 मतों की हुई गिनती.

  • फर्रुखाबाद: पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्यासी प्रांशु दत्त आगे सपा प्रत्यासी हरीश यादव पीछे. 1212 मतों से बीजेपी प्रत्यासी आगे 202 अभी तक सपा प्रत्याशी को मिले वोट.
  • लखनऊ में बीजेपी के रामचंद्र प्रधान जीते, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए जय श्रीराम के नारे.
  • देवरिया कुशीनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह विजयी.
  • वाराणसी प्रथम चक्र की गणना का परिणाम
  1. उमेश यादव - 171
  2. डॉ. सुदामा पटेल - 103
  3. अन्न पूर्णा सिंह - 2058
  4. निरस्त मतपत्र - 68
  5. कुल - 2400

द्वितीय चक्र की बचे हुए 2476 मतपत्रों की गणना प्रारम्भ हो गई है.

  • जौनपुर : सदस्य विधान परिषद का मतगणना में भाजपा के बृजेश सिंह प्रिंशु विजयी घोषित. कुल 3962 मत है जिसमें से 3129 वोट बृजेश सिंह प्रिंशु को मिला हैं. रिंशु
  • देवरिया : 5 टेबलों की मतगणना में बीजेपी से रतनपाल सिंह को 2628 और सपा के उम्मदीवार डॉक्टर कफील खान को 654 वोट मिले. 1974 वोट से रतनपाल सिंह आगे.
  • रायबरेली : एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2300 वोट मिले. फाइनल परिणाम का एलान होना बाकी है.
  • फर्रुखाबाद: एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी

भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी और सपा हरीश यादव के बीच चल रही टक्कर

कलेक्टेड परिसर भवन पर चल रही मतगणना

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात

  • गोरखपुर में विधान परिषद चुनाव की चल रही मतगणना का वीडियो और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजनीश यादव लाल टोपी में भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद के साथ मौजूद.
  • सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई एमएलसी मतगणना

सुलतानपुर : एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी. भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के बीच चल रही टक्कर. नगर के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन पर चल रही मतगड़ना. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात.

  • जौनपुर: जिले में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी है. मत पत्रों को अलग-अलग किया जा रहा है. यहां कुल 3961 वोटों गिनती होनी है.
  • शाहजहांपुर: जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक में एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. इसमें बीजेपी, सपा और दो निर्दलीय प्रत्याशियों की वोटों की गिनती होगी.
  • गाजीपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक और पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में विकास भवन सभागार में एमएलसी चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल बंडलिंग का कार्य किया जा रहा है.
  • लखनऊ: यूपी विधानपरिषद चुनाव की काउंटिंग जारी

- बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान आगे,

- सीतापुर में बीजेपी के पवन सिंह आगे,

- बरेली में बीजेपी के महाराज सिंह आगे,

- रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप आगे,

- प्रतापगढ़ में बीजेपी के हरिप्रताप सिंह आगे.

  • आजमगढ़: जिले के बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम में कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से सीसी एमएलसी के पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई है. संभावना जताई जा रही है कि दोपहर के बाद परिणाम आ जाएगा. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है. एक टेबल अलग से आरओ के लिए भी लगाई गई है.

आजमगढ़ और मऊ को मिलाकर 98.42 फीसदी वोट पड़े थे. दोनों जिलों के 34 बूथों पर कुल 5948 में से 5854 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें आजमगढ़ में 4238 में से 4162 (98.21 फीसदी) और मऊ में 1710 में से 1692 (98.95 फीसदी) वोट पड़े थे. इस बार के चुनाव का नतीजा दिलचस्प होने की उम्मीद है. फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र और इसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव बीजेपी से मैदान में है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी से वर्तमान विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा से हाल ही में निष्कासित एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रात सिंह रिशु निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े हैं. जबकि दो अन्य प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद कुशवाहा भी मैदान में है.

  • वाराणसी : एमएलसी चुनाव को लेकर पहाड़िया मंडी में मतगणना शुरू हो गई है. दोपहर बाद तक नतीजे आने की उम्मीद जताई रही है.
Last Updated :Apr 12, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.