ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो एमडी ने ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ‘ के अवार्ड से जेई बृजेंद्र सिंह को किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:08 AM IST

मेट्रो एमडी ने ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ‘ से जेई बृजेंद्र सिंह को किया सम्मानित
मेट्रो एमडी ने ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ‘ से जेई बृजेंद्र सिंह को किया सम्मानित

यूपी मेट्रों रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने सितंबर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी बृजेंद्र सिंह को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया. जेई बृजेंद्र सिंह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर कार्यरत हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सितंबर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी बृजेंद्र सिंह को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया. यह विशेष पुरस्कार समारोह गोमती नगर स्थित यूपीएमआरसी प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया.

बृजेंद्र सिंह (जे.ई. मुख्य लाइन) चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर कार्यरत हैं. वे ऑटोमैटिक फेयर कंट्रोल सिस्टम की निगरानी करते हैं. कोविड-19 के दौरान उन्होंने एएफसी सिस्टम के तकनीकी नियमावली की समीक्षा की और कई बेहतरीन सुझाव दिए. ऑटोमैटिक फेयर कंट्रोल सिस्टम को पूर्ण शटडाउन की स्थिति से सामान्य कार्यस्थिति योग्य बनाने में बृजेंद्र सिंह ने प्रतिभा का परिचय देते हुए उससे जुड़ी तमाम विसंगतियों को उजागर किया. उन्होंने बहुत ही कम समय में सभी एएफसी सिस्टमों की कार्यप्रणाली का परीक्षण कर उन्हें सामान्य परिचालन के लिए तैयार किया.

विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य को पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करने के लिए प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने उनकी प्रशंसा की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अपनी सकारात्मकता और आत्मविश्वास के दम पर हम लखनऊ वासियों का दिल जीतने में सफल हुए हैं. हमारे कर्मचारियों ने कोरोना के समय में भी पूरी लगन के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. बृजेंद्र भी इसकी एक मिसाल हैं, जो अपने कुशल कार्य प्रदर्शन से मेट्रो के साथ अपने समाज और देश की भी सेवा कर रहे हैं. बता दें कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन हर माह बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.