ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने पर मुजफ्फरनगर के चिकित्सक बर्खास्त

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:00 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे डॉ. राजीव रंजन को लंबे समय तक गैरहाजिर रहने पर बर्खास्त कर दिया है. वहीं, ड्यूटी पर अनुपस्थित चिकित्सकों को भी नोटिस भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जिलों में जो चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिल रहे हैं. ऐसे चिकित्सकों पर प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. गैरहाजिर चल रहे चिकित्सकों व कर्मचारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है. बता दें, बुधवार को मुजफ्फरनगर के एक चिकित्सक को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, ड्यूटी पर अनुपस्थित चिकित्सकों को भी विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. उनका कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे डॉक्टर-कर्मचारियों को बर्खास्त कर खाली पदों को जल्द भरे जाने के निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए हैं.

डिप्टी सीएम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक को लगातार गैरहाजिर चल रहे डॉक्टर-कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे डॉ. राजीव रंजन को भी ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने पर बर्खास्त कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों की भर्ती का अभियान चल रहा है. 2,382 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. संविदा पर पुनर्नियुक्त के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. बांड के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती अस्पतालों में भी होगी. इससे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज मिल सकेगा. यह तैनाती दो साल की होगी. बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा.

फैक्ट फाइल
-167 जिला पुरुष व महिला अस्पताल हैं.
-873 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं.
-2934 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हैं.
-593 शहरी पीएचसी हैं.
-18580 हेल्थ पोस्ट सेंटर हैं.

यह भी पढ़ें : जातिसूचक शब्द और गालियां देने पर मथुरा के युवक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.