ETV Bharat / state

यूपी मदरसा बोर्ड अध्यक्ष बोले, राजनीति के लिए मदरसों को न बनाएं वैध और अवैध का अखाड़ा

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:18 PM IST

Etv Bharat
यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद

मदरसा सर्वे के बीच यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बड़ा बयान दिया है. गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर मुसलमानों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त (प्राइवेट) मदरसों का सर्वे जारी है. इस बीच यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बड़ा बयान दिया है. चेयरमैन जावेद ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर मुसलमानों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है, जिसकी वजह से कार्य करने में असहजता की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्विद्यालयों के भी सर्वे होते रहते हैं लेकिन, उसकी कोई चर्चा नहीं होती. मदरसों के सर्वे की बेतहाशा चर्चा ने कुछ अजीब सा माहौल बना दिया है.

डॉ. जावेद ने कहा कि मदरसों के सर्वे जैसे रचनात्मक कार्य को रचनात्मक तरीके से ही देखा जाना चाहिए. सभी मदरसे अपने-अपने ऐतबार से वैध है, जिनमें धार्मिक और आधुनिक शिक्षा दी जाती है. कई मदरसे बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं जो बोर्ड का पाठ्यक्रम चलाते है, तो कुछ दारुल उलूम नदवतुल उलमा, दारुलउलूम देवबंद और जामिया सल्फ़िया, वाराणसी जैसी संस्थानों से सम्बद्ध होकर उनका पाठ्यक्रम चलाते हुए गरीब व कमज़ोर घरों के बच्चों को शिक्षित करते हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद

यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने मीडिया में बयान जारी कर हुए रविवार को कहा कि चंदे और जकात के पैसे से चलने वाले चाहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हो अथवा मान्यता प्राप्त दोनों तरह के मदरसे अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब, निर्धन और कमजोर छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क अथवा बेहद कम फीस पर उन्हें कॉपी-किताब मुहैया कराकर शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं, जिससे साक्षरता की दर बढ़ाने में देश प्रदेश की सरकारों को भी मदद मिल रही है.

अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने आगे कहा कि मुट्ठी भर खानदानी सियासतदां जिस तरह से हौव्वा खड़ा कर रहे हैं, उससे छोटे-छोटे मदरसों के बंद होने का डर है जो गांव-मोहल्लों व शहरों में उन छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं, जिनके अभिभावक किसी भी अन्य शिक्षण संस्थानों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की हैसियत नहीं रखते हैं. डॉ. जावेद ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को चलाने वाले प्रबंध समितियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप भयभीत ना हो, सरकार सर्वे के माध्यम से मदरसों की सही संख्या, उनकी गुणवत्ता और संचालन का डाटा कलेक्ट करना चाहती है जिससे उनके हित में काम किया जा सके.

यह भी पढ़ें: मदरसा बोर्ड के सदस्य ने की मुस्लिम धर्मगुरु से मुलाकात, सर्वे पर मांगा साथ

सात वर्षों से उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने किसी भी मदरसे को ना तो नई मान्यता दी है और ना ही किसी भी मदरसे की मान्यता को अपग्रेड किया है. जबकि इन सात वर्षों में प्रदेश की आबादी बढ़ी है, तो जाहिर सी बात है कि बच्चे भी बढ़े हैं तो मदरसे भी नए बने हैं. डॉ. जावेद ने कहा कि सर्वे के बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता देकर उनके बच्चों को भी देश और प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों की भांति मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें धार्मिक एवं आधुनिक शिक्षा दिया जाएगा. ताकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर देने के मकसद को पूरा किया जा सके.

मदरसा बोर्ड चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने खानदानी सियासतदां समेत समाज के सभी जागरूक समाजसेवियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मदरसों के ऊपर जब भी चर्चा करें, इस बात का ख्याल रखते हुए बोलें कि मदरसे लंबे समय से समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे इसके लिए कार्य करें हैं. ऐसे मदरसों को वैध-अवैध जैसे शब्दों से ना जोड़ें, जिससे मदरसों को संचालित करने वालों की भावनाएं आहत हो.

यह भी पढ़ें: यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में नियमावली में संशोधन को लेकर बनी सहमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.