लखनऊ: मदरसा मॉडर्न टीचर्स के चेहरों पर लौटी खुशी, जारी हुई रुकी हुई तनख्वाह

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 6:06 AM IST

केंद्र सरकार ने यूपी के मदरसा मॉडर्न टीचर्स को राहत देते हुए लंबे समय से रुकी हुई तनख्वाह जारी कर दी है. इससे मदरसा टीचर्स के चेहरों पर रौनक लौट आई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मदरसा मॉडर्न टीचर्स के मायूस चेहरों पर खुशी लौट आई है. लंबे वक्त से अपनी रुकी हुई तनख्वाह की मांग को लेकर दर-बदर भटक रहे यूपी के मदरसा मॉडर्न टीचर्स को केंद्र सरकार ने राहत देते हुए उनकी बकाया तनख्वाह जारी कर दी है.

जानकारी देते मदरसा मॉडर्नाइजेशन टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद.


करीब चार साल से अपनी रुकी हुई वेतन के चलते मदरसा मॉडर्न टीचर्स अपनी जिंदगी बदहाली में गुजारने को मजबूर थे. इसकी खबर ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता के साथ दिखाई थी, लेकिन अब मौजूदा हुकूमत मदरसा मॉडर्न टीचर्स को लेकर काफी संजीदा नजर आ रही है. इसके चलते मदरसा मॉडर्न टीचर्स की परेशानियों को दूर करने की खातिर केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के 7442 मदरसों के शिक्षकों का सत्र 2016-17 का करीब पौने पांच माह का और 189 और 84 मदरसों का सत्र 2013-14 का साठ प्रतिशत का मानदेय जारी कर दिया है. इससे मदरसा टीचर्स के चेहरों पर रौनक लौट आई है.

ये भी पढ़ें- खेती की नवीन तकनीकों से किसानों की आय होगी दोगुनी: सूर्य प्रताप शाही


मदरसा मॉडर्नाइजेशन टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद ने खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मदरसा मॉडर्न टीचर्स की रुकी हुई तनख्वाह भी जारी होगी.

Intro:उत्तर प्रदेश के मदरसा मॉडर्न टीचर्स के मायूस चेहरों पर ख़ुशी लौट आयी है एक लंबे वक़्त से अपनी रुकी हुई तनख्वाह की मांग को लेकर दर बदर भटक रहे यूपी के मदरसा मॉडर्न टीचर्स को केंद्र सरकार ने राहत देते हुए उनकी बकाया तनख्वाह जारी कर दी है।

Body:करीब चार साल से अपनी रुकी हुई सैलरी के चलते मदरसा मॉडर्न टीचर्स अपनी ज़िन्दगी बदहाली में गुज़ारने को मजबूर थे जिसकी ख़बर ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता के साथ दिखायी थी लेकिन अब मौजूदा हुकूमत मदरसा मॉडर्न टीचर्स को लेकर काफी संजीदा नज़र आ रही है जिसके चलते मदरसा मॉडर्न टीचर्स की परेशानियों को दूर करने की खातिर केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के 7442 वा 189 वा 84 मदरसों का साठ प्रतिशत के हिसाब से पुराने सत्रों का करीब पांच से छह माह का केंद्राँश मानदेय जारी कर दिया है जिस्से मदरसा टीचर्स के चेहरों पर रौनक़ आना लाज़मी है। मदरसा मॉडर्नाइजेशन टीचर्स असोसिएशन के अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है और उम्मीद जतायी है के जल्द ही मदरसा मॉडर्न टीचर्स की रुकी हुई तनख्वाह भी जारी होगी।

बाइट- एजाज़ अहमद, अध्यक्ष, मदरसा मॉडर्नाइजेशन टीचर्स असोसिएशन

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.