ETV Bharat / state

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री बोले- बेबुनियाद है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:04 PM IST

यूपी किसान कांग्रेस ने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग. सीएम आवास पर काले गुब्बारे लेकर पहुंचे यूपी किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को बताया बेबुनियाद.

यूपी किसान कांग्रेस ने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग
यूपी किसान कांग्रेस ने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग

लखनऊ : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और आंदोलन में मरने वाले किसान परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए यूपी किसान कांग्रेस ने मंगलवार को सीएम आवास पर प्रदर्शन किया. सीएम आवास के सामने हाथों में काले गुब्बारे लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.



गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर कई किसानों को कार से कुचलने का आरोप है. इस मामले में आशीष मिश्रा जेल में बंद है. हाल ही में एसआईटी ने जांच में उसे दोषी भी करार दिया है. एसआटी ने इस मामले में चार्जशीट भी फाइल कर दी है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अब तक आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया गया है. केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस लगातार मांग कर रही है.

यूपी किसान कांग्रेस ने की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग

इसी बीच यूपी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हाथों में काले गुब्बारे लेकर सीएम आवास पर पहुंचते ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

यूपी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को न्याय नहीं दे रही है. गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया. इस सरकार ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कोई कार्रवाई नहीं की है. कांग्रेस नेता जगदीश सिंह ने कहा कि केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए.

फिरोजाबाद में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री बोले- बेबुनियाद है मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग

केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्हें यह देखना चाहिए कि कानून लगातार अपना काम कर रहा है.

लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और अब इनकी चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से इस्तीफा लेने का कोई औचित्य नहीं है. मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांगे बेबुनियादी है.

इसे पढ़ें -ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.