ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने कहा- अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:54 AM IST

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day in Lucknow) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर यूपी राज्यपाल और प्रदेश के विधायक मंत्री और अधिकारी मौजूद थे. स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने कहा कि अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी.

Etv Bharat
up independence day 2023 live update Chief Minister Yogi Adityanath up independence day 2023 लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस Independence day 2023 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी CM Yogi Adityanath on Independence day

स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मंगलवार को देश में आजादी का 77वां महापर्व मनाया गया. इस मौके पर देश अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत अपना साकार रूप ले रहा है. हर नागरिक विकसित भारत के लिए योगदान दे. अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी.

विधानसभा में हुआ ध्वजारोहण: मंगलवार को सीएम योगी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर झंडा फहराया. मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर यूपी राज्यपाल और प्रदेश के विधायक मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मंगलवार को अपने भाषण में संकल्प लिया कि पिछले 5 साल में हमने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया है.

अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी: सीएम योगी कहा कि हम आज स्वतंत्र दिवस के मौके पर संकल्प लेते हैं कि अगले 5 साल में हम यूपी की अर्थव्यवस्था में 4 गुना बढ़ोतरी कर देंगे.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल बहुत बदल रहा है. इन्वेस्टर्स समिट के जरिए इस बात की मिसाल मिल चुकी है. भारत को अगर 2047 तक विकसित देश बना है और देश की अर्थव्यवस्था को फाइव ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना है, तो निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनामी तक जरूर पहुंचना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको भारत को एक धरती का टुकड़ा ना मानते हुए भारत माता मानना चाहिए. इसी सिद्धांत के आधार पर हमको देश की तरक्की के लिए जुड़ जाना चाहिए.


सीएम योगी ने लोगों को दिलाई शपथ: उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि, हम शपथ लेते हैं कि साल 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएंगे. गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पाएंगे. देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे.देश की एकता को मजबूत करेंगे. देश की सुरक्षा के लिए लगे लोगों का सम्मान करेंगे. नागरिक होने का प्रण निभाएंगे.

उत्तर प्रदेश के लोगों ने पूरी दुनिया में पहचान बनायी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ये आजादी के अमृतकाल का प्रथम आयोजन है. धरती को हमने जमीन का एक टुकड़ा नहीं माना है. धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है. हर भारत वासी इसी सिद्धांत पर काम हमारी भावना एक जैसी है. हर भारत वासी पहले भारत माता को सर्वोपरि मानता है. उत्तर प्रदेश के नागरिकों को आज पूरी दुनिया में पहचान बदल गई है.

यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए परिश्रम करना पड़ता है. इसी का परिणाम हमको देखने को मिलता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खेलने की इजाजत किसी को नहीं देंगे.उत्तर प्रदेश आज निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है. हमने ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया था. उत्तर प्रदेश के बारे में मान्यता थी कि यहां विकास नहीं हो सकता. इस उत्तर प्रदेश 36 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए.

एक करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलेगी: इसमें से बहुत बड़ा प्रतिशत जमीनी धरातल पर उतर रहा है. एक करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलेगी. अगर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर 91 में बनाना है तो उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर एकेडमी बनाना होगा. पिछले 6 वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश की जीडीपी को दोगुना कर दिया है. प्रति व्यक्ति आय को भी लगभग दोगुना कर दिया है. यह सब कुछ तब हुआ जब कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने खड़ी थी. अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 4 गुना बढ़ोतरी कर देंगे. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

सभी नागरिकों के लिए देश सर्वोपरि हो: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath on Independence Day 2023) ने कहा कि भारत अपने सपनों को आत्मनिर्भर बना रहा है. भारत विविधता से भरा देश है. जब देश आजादी का शताब्दी समारोह मना रहा होगा, तब हमें विकसित भारत चाहिए. उस भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए हम इस पावन आयोजन के साथ जुड़े हैं. हमने धरती को अपनी मां माना है.

उन्होंने कहा कि देश की विरासत को सुरक्षित रखना है. सभी नागरिकों के लिए देश सर्वोपरि है. 2047 का भारत विकसित भारत होगा. भारत G-20 को लीड कर रहा है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा करेंगे. हमें अपनी विरासत पर गर्व करना है. हर नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना है. भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की है.

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने लखनऊ में आयोजित किया गया. यहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस मौके पर ध्वजारोहण के बाद कुछ रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. जिनमें देशभक्ति का संदेश दिया गया. इसके साथ ही इस पूरे पाठ को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. शहर के कई इलाकों में पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तय किए गए पंच प्रण भी लोगों को दिलाए.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.