ETV Bharat / state

27 लाख कारीगरों को प्रशिक्षित करेगी सरकार: डॉ. महेंद्र सिंह

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:48 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार 27 लाख कारीगरों को 14 फरवरी से दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण देगी. राज्य के सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

डॉ. महेंद्र सिंह
डॉ. महेंद्र सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पेयजल योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी जनपदों की ग्राम स्तर के प्लंबर, राज मिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, पंप ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक तथा सौर ऊर्जा से संबंधित 27 लाख कारीगरों को आगामी 14 फरवरी से दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा.


प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि संकटग्रस्त गांव में पेयजल आपूर्ति के साथ 27 लाख लोगों के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पानी समितियों एवं महिला समूह को भी जोड़ा जाए, जिससे यूजर चार्जेज के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके.

प्रदेश के सभी जनपदों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 75 जनपदों के 826 ब्लॉकों की 58,154 ग्राम पंचायतों के 7,56,222 लोगों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 दिवसों व चार सत्रों में बांटा जाएगा. सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट व विभिन्न रंगों वाली जल जीवन मिशन की जैकेट के साथ उनके व्यवसाय हेतु उपयोगी टूलकिट भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है.


उन्नत खेती की ओर किसानों को किया जा रहा अग्रसर

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अवध शिल्पग्राम में कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उन्नत खेती की ओर अग्रसर करना सरकार का लक्ष्य है. केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाना चाहती है और किसानों की आय में वृद्धि तभी संभव है, जब कृषि लागत को कम किया जाए. उत्पादन तथा उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने रिकॉर्ड धान की खरीद की और किसानों का भुगतान भी किया. इसके साथ ही गन्ना किसानों का भी लगातार भुगतान किया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.