ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिसकर्मी सीख रहे बेहतर पुलिसिंग के नए तरीके

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे अपराध और भविष्य में चुनौतियों से निपटने के लिए योगी सरकार पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर रही है. यूपी पुलिस को आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रदेश के 112 विभाग के तहत 72 जिलों में ट्रेनिंग के माध्यम से 3174 पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया है.

3174 पुलिसकर्मियों की हुई ट्रेनिंग
3174 पुलिसकर्मियों की हुई ट्रेनिंग

लखनऊ: यूपी पुलिस को और अधिक मजबूत बनाने व हर चुनौतियों से लड़ने के लिए योगी सरकार अब पुलिसकर्मियों को नए तरीके से प्रशिक्षित कर रही है. यूपी पुलिस अब तक कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ही काम करती थी, लेकिन जिस तरह पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान एक अलग तरह की पहचान बनाई है. इसी को देखते हुए अब बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रदेश का 112 विभाग इन दिनों अपनी पुलिस को आधुनिक तौर-तरीकों से ट्रेनिंग दे रहा है.


पुलिसकर्मी सीख रहे आधुनिक पुलिसिंग के तरीके
112 के तहत प्रदेश के 72 जिलों में ट्रेनिंग के माध्यम से 3174 पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया है. बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को तलाशी व गश्त के आधुनिक तरीके बताए जा रहे हैं. इसके अलावा वर्तमान परिवेश को देखते किसी आरोपी को पकड़ने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. राजधानी में 30-30 की संख्या में बैच बनाकर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है.

क्या दी जा रही ट्रेनिंग
एडीजी 112 असीम अरुण ने बताया कि 112 की गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति, कोविड-19, तलाशी, गश्त और गिरफ्तारी के तकनीकी व जरूरी बल प्रयोग जैसे नए बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है. कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए 30-30 पुलिसकर्मियों के बैच बनाकर उनकी ट्रेनिंग कराई जा रही है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना की जंग के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.