ETV Bharat / state

जल संरक्षण कानून बनाने जा रही यूपी सरकार, क्या-क्या होगें प्रावधान

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:53 PM IST

यूपी की प्रदेश सरकार अब जल संरक्षण के लिए कानून बनाने जा रही है. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि हर नये निर्माण का नक्शा रेन वाटर रिचार्ज सिस्टम देखकर ही किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह

लखनऊ: सभी सरकारी ऑफिसों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. चाहे वो तहसील हो, थाना हो, डीएम ऑफिस हो, सीडीओ ऑफिस हो, या फिर अस्पताल हो सभी सरकारी दफ्तरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सभी घरों में सबमर्सिबल पम्प में रीडिंग मीटर भी लगाना सुनिश्चित किया जायेगा. जिससे यह पता चल सके कि परिवार ने कितने जल का दोहन किया है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जल संरक्षण के लिए अब कानून बनाया जाएगा. प्रदेश सरकार विभिन्न आयामों के माध्यम से जल संचयन करेगी और एक्ट भी बनाएगी. सरकार अब ऐसे नियम बनायेगी कि सभी कॉलेजों और व्यापारिक संस्थानों को अपने संस्थान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा. किसी भी संस्था को मान्यता देने से पहले यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है या नहीं.

होगा 5 से 7 लाख का जुर्माना

अब जो भी नये निर्माण कराये जायेंगे उसका नक्शा भी वाटर रिजार्ज सिस्टम देखकर ही पास होगा. ऐसे प्रावधान किये जाएंगे कि कहीं से भी हम जितना पानी लें उतना ही पानी धरती के अन्दर भी डालें. उन्होंने कहा कि अब ऐसा एक्ट बनाया जायेगा जिसमें यह प्राविधान होगा कि कोई भी इंडस्ट्री यदि पाइप द्वारा प्रदूषित पानी धरती के अन्दर डालती है तो उसपर 5 से 10 लाख का जुर्माना और 5 से 7 साल की कड़ी सजा दी जाएगी. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अब पानी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सभी एक्ट को लागू करके अगली बारिस से पहले जल संचय, जल संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार काम करेगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बांदा की अंजू गुप्ता को मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान

नदियों का होगा जीर्णोध्दार

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नदियों का जीर्णोद्धार करना, नदियों के किनारे पेड़ लगाना, तालाबों के किनारे वृक्षारोपण करके जल संचयन किया जायेगा. इसके साथ-साथ छोटे-बड़े माडल के माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी अपने घर में रेन वाटर सिस्टम लगा सके या बना सकें उसके लिए भी माडल तैयार किया जायेगा.

Intro:सबमर्सिबल पम्प लगाने वालों के लिए अब मीटर रीडिंग अनिवार्य


-प्रदूषित पानी जमीन के अन्दर डालने पर 5 से 10 लाख का जुर्माना
- 5 से 7 साल की कड़ी सजा का किया जाएगा प्रावधान।ल


लखनऊ। सभी सरकारी आफिसों में चाहे वह तहसील हो, थाना हो, डीएम आफिस हो, सीडीओ आफिस हो, अस्पताल हो या फिर अन्य सरकारी दफ्तर, सभी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सभी घरों में सबमर्सिबल पम्प में रीडिंग मीटर भी लगाना सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे यह पता चल सके कि परिवार ने कितने जल का दोहन किया है। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जल संरक्षण के लिए अब कानून बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार विभिन्न माध्यमां एवं आयामों के माध्यम से जल संचयन करेगी और एक्ट भी बनाएगी। सरकार अब ऐसे नियम बनायेगी कि चाहे कोई कालेज हो या वह इण्टर कालेज, प्राईवेट या सरकारी मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज हो या कोई भी शैक्षिक संस्था या व्यापारिक संस्थान, सभी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनी अपनी संस्थाओं में लगाना अनिवार्य होगा।Body:जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मान्यता देने से पहले यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है या नही। अब जो भी निर्माण कराये जायेंगे उसका नक्सा तभी पास होगा जब वहां पर वाटर रिचार्ज सिस्टम बना होगा। सरकार अब ऐसे प्रावधान करेगी कि कहीं से भी हम जितना पानी लें उतना ही पानी धरती के अन्दर भी डाला जाये। उन्होंने कहा कि अब ऐसा एक्ट बनाया जायेगा, जिसमें यह प्राविधान किया जा रहा कि कोई भी इंडस्ट्री यदि पाइप द्वारा गन्दा पानी या प्रदूषित पानी धरती के अन्दर डाल रही तो 5 से 10 लाख जुर्माना और 5 से 7 साल की कड़ी सजा की भी व्यवस्था हो। अब पानी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी एक्ट को लागू करके अगली बारिस से पहले जल संचय, जल संवर्धन के लिए बड़ा काम प्रदेश सरकार काम करेगी।Conclusion:जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नदियों का जीर्णोद्धार करना, नदियों के किनारे पेड़ लगाने, तालाबों के किनारे वृक्षारोपण करके जल संचयन किया जायेगा। इसके साथ-साथ छोटे-बड़े माडल के माध्यम से गरीब से गरीब आदमी भी अपने घर में रेन वाटर सिस्टम लगा सके या बना सकें उसके लिए भी माडल तैयार किया जायेगा।

Akhil pandey, Lucknow, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.