ETV Bharat / state

UP Cvic Elections : भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 2:24 PM IST

यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी दलों ने अपने पांसे खोलने शुरू कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार 80 फ़ीसदी सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके चलते चुनिंदा और अनुभवी मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर सभी महत्वपूर्ण महानगरों में मंत्रियों के प्रभार में आंशिक बदलाव किया है. साथ ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने निकाय में सक्रिय रहने का दिशा निर्देश संगठन की ओर से दिया गया है. कुछ दिनों में कुछ नए दो मंत्रियों की तैनाती की गई है. भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के दौरान इस बार 80 फ़ीसदी सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसके तहत मंत्रियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. इन मंत्रियों की निकाय में टिकट वितरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. इसलिए आंशिक संशोधन और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व.
भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व.

बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है. चार मई और 11 मई को उत्तर प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. 13 मई को परिणाम आएगा. चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी संगठन ने अपनी तैयारियां भी तेजी से शुरू कर दी हैं. जिसमें सबसे पहले मंत्रियों के प्रभार तय किए गए हैं. साथ ही निर्देश दिए हैं कि मंत्री अभी से क्षेत्र में काम करना शुरू कर दें.

भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व.
भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व.
इस क्रम में अलीगढ़ की जिम्मेदारी लक्ष्मी नारायण चौधरी और मानवेंद्र सिंह को दी गई है. शाहजहांपुर की जिम्मेदारी नरेंद्र कश्यप को दी गई है. बरेली की जिम्मेदारी जयवीर सिंह पर है. उनके साथ सलिल विश्नोई शामिल रहे. कानपुर की जिम्मेदारी पहले स्वतंत्र सिंह के पास की मगर इस बार नंद गोपाल नंदी और राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के पास होगी. झांसी की जिम्मेदारी बेबी रानी मौर्य और सतीश द्विवेदी पर होगी. लखनऊ के लिए सुरेश खन्ना और मुकुट बिहारी वर्मा, अयोध्या से प्रांशु द्विवेदी, ऐसे ही अन्य लोगों की ड्यूटी लगाई गई.

यह भी पढ़ें : मेयर के लिए इस नाम पर मुहर लगाकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकती हैं बसपा मुखिया मायावती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.