ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: शुक्रवार सुबह मिले कोरोना के 7200 नए मरीज, टेस्टिंग की भी बदलेगी गाइड लाइन

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 9:02 AM IST

यूपी में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह 7200 नए केस पाए गए. कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 71 हजार के पार कर गई है. राज्य में रिकवरी रेट 94.7 फीसद पर आ गई है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह 7200 नए केस पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. इसके अलावा संक्रमितों के अस्पताल भर्ती, आइसोलेशन की गाइड लाइन के बाद अब कोरोना टेस्टिंग की भी नई गाइड लाइन आएगी. इसमें मरीज के संपर्क में आए लक्षण विहीन व्यक्ति का टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा. आईसीएमआर के अन्य नियमों को भी गाइड लाइन में शामिल किया जाएगा.

यूपी में गुरुवार को 2 लाख 55 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 14,765 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इतने केस एक दिन में मई में मिले थे. इस दौरान 6 मरीजों की जान चली गई. वहीं 1070 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.

यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया.

अब तक 275 ओमीक्रोन के मरीज
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 275 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है.

एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. ज्यादातर में डेल्टा वेरिएंट ही पाया जा रहा है. वहीं निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रखें. रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें क्वारन्टीन करने के निर्देश जारी किए गए. गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

71,022 एक्टिव केस हुए
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 71, 022 हो गई. सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.

0.01 फीसद पॉजिटीविटी रेट से 5.7हुई
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 1.87 फीसद है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट अब 0.01 से बढ़कर 5.7 फीसद हो गई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

98.2 फीसद से 95.7 पर आई रिकवरी रेट
30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 71,022 हो गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 95.7 रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- देश में कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक



इन जिलों में सर्वाधिक केस

गौतमबुद्ध नगर-1626
लखनऊ-2213
गाजियाबाद-1678
मेरठ-1197

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.