ETV Bharat / state

झूठी रिपोर्ट और आंकड़े पेश कर रही है सरकार-कांग्रेस

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:26 AM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने कोरोना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. जारी बयान में उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फर्जी जांच और झूठे आंकड़ों के बल पर भाजपा की योगी सरकार उप्र में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्दा डालने का काम कर रही है. यह सीधे-सीधे प्रदेश की जनता के जीवन के साथ बड़ा विश्वासघात है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. संक्रमित मरीजों की संख्या एवं संक्रमण से हो रही मौतें उसकी व्यापक भयावहता का स्पष्ट संकेत देती है. इसके बावजूद फर्जी जांच और झूठे आंकड़ों के बल पर भाजपा की योगी सरकार उप्र में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं पर पर्दा डालने का काम कर रही है. यह सीधे-सीधे प्रदेश की जनता के जीवन के साथ बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि प्रचारजीवी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जले पर नमक छिड़कने जैसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.

'सरकार सो रही कुम्भकर्ण की नींद'

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. वर्तमान के आंकड़े ठीक नहीं हैं. प्रदेश में टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए कोई बड़ा सरकारी अभियान न चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना से संक्रमितों और मौतों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है और सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है. प्रदेश में स्थिति यह हो गई है कि शवदाह गृहों पर लम्बी लाइनें लगी हैं. जिससे परिजनों को अस्पताल की दुर्दशा के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी चालीस-चालीस घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

सरकार पर साधा निशाना

प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि एक उदाहरण पर्याप्त है कि 6 अप्रैल को सत्तारूढ़ दल के पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद उनके प्रदेश महासचिव संगठन संक्रमित पाये गये, इसके बाद भी उनके साथ मंच साझा करने वाले किसी भी नेता या मुख्यमंत्री सहित सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे किसी भी व्यक्ति ने न तो जांच कराना उचित समझा और न ही खुद को आइसोलेट किया. मुख्यमंत्री योगी लगातार चुनावी पर्यटन पर चुनावी रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं. वह स्वयं संक्रमण बांट रहे हैं या लेकर आ रहे हैं, इसकी भी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. जब शासन के मुखिया का कोरोना महामारी के प्रति संवेदनहीनता यहां तक आ चुकी है तो कोरोना संक्रमण के प्रति उनके बयानों को कौन गंभीरता से लेगा.

'प्रदेश के हालात हो रहे बद से बदतर'

डॉ उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.अस्पतालों में जहां बेडों की भारी कमी है वहीं कोरोना महामारी के इलाज हेतु समुचित चिकित्सक एवं स्टाफ भी नहीं हैं. मरीज अस्पताल के गेट पर दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में अगर जरा भी शर्म बची हुई है तो इसकी निष्पक्ष जांच करायें और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.