लखनऊ : यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा ( यूपीकैटेट-2023) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. स्नातक, मास्टर्स व पीएचडी पाठ्क्रम में सर्वोच्च स्थान देवरिया के आदित्य सिंह रहे. मास्टर पाठयक्रम में आंकाक्षा व पीचीडी पाठ्क्रम में राहुल त्रिपाठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. परिणाम की घोषणा कृषि मंत्री ने सूर्य प्रताप शाही ने उच्च अधिकारियों की मौजदूगी में की गई.
अपर मुख्य सचिव कृषि ने बताया कि यूपी कैटेट 2023 के इस बार छात्रों की सफलता का प्रतिशत पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक रहा है. इससे ये पता चलता है कि युवाओं में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रुझान बढ़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि परिणाम की घोषणा पूर्व में निर्धारित समय के अुनसार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 17 हजार 920 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें स्नातक स्तर पर 12 हजार 954, मास्टर्स स्तर के तीन हजार 387, एमबीए में 409 और पीएचडी कुल 1170 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया. कुल 16 हजार 214 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में 11 हजार 570 मास्टर्स पाठ्यक्रमों में 3213 एमबीए पाठ्यकम में 368, और पीएचडी पाठ्यक्रमों में 1063 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
काउंसिलिंग 20 जून से शुरू होगी : चार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को चारों विश्वविद्यालय जिसमें आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के स्नातक, मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मौजूद 1991, 954 एवं 323 सीटों के सापेक्ष क्रमशः 4889, 1732 एवं 797 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के लिए योग्य पाए गए. यूपी कैटेट-2023 में शामिल अलग-अलग पाठ्यक्रमों काउंसिलिंग प्रक्रिया 20 जून, शुरू होकर सितम्बर माह के तीसरे सप्ताह तक चलेगी.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक ड्राइवर से पूछा, कितना कमा लेते हो? जवाब सुन रह गए दंग