ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: पूर्व कार्यवाहक मेयर सहित कई पार्षदों का कटा टिकट, जमकर हंगामा

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:29 AM IST

यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Elections) में इस बार विधायकों से खराब रिश्तों के कारण कई निवर्तमान पार्षदों को टिकट नहीं दिया गया है. इस वजह से कई निवर्तमान पार्षदों ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है.

UP civic elections
यूपी निकाय चुनाव

लखनऊ: भाजपा ने नगर निगम के 110 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के लिए कई निवर्तमान पार्षदों पर भरोसा जताया है. वहीं विधायकों से तल्ख रिश्ते रखने वाले कई निवर्तमान पार्षदों को टिकट नहीं दिया है. इससे नाराज निवर्तमान पार्षद बागी हो गए हैं. उन्होंने सूची जारी होते ही निर्दलीय नामांकन भी दाखिल कर दिया. पार्षद प्रत्याशियों की सूची में पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी का नाम नहीं थी. मैथलीशरण गुप्त वार्ड से कई बार पार्षद रहे दिलीप श्रीवास्तव, लेबर कॉलोनी वार्ड से राजेश मालवीय को टिकट से वंचित होना पड़ा है.

यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Elections) को लेकर पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी ने महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड से निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया. इससे पूर्व वर्ष 2006 में भी भाजपा से टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव जीते थे. वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज बोरा का विरोध करना उन्हें भारी पड़ गया. उसी तरह मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव को पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी. भाजपा से टिकट न मिलने पर दिलीप ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान दिलीप ने आशुतोष टंडन को अपने वार्ड से चुनाव लड़ने का न्योता दिया. कहा वह जीत कर आएंगे. दिलीप श्रीवास्तव लगातार आशुतोष टंडन का खुलकर विरोध करते रहे हैं.

लगातार तीन बार पार्षद रह चुके हैं सुरेश चंद्र अवस्थी: महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड से निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी लगातार तीन बार पार्षद रह चुके हैं. वर्ष 2001 में पहली बार भाजपा के टिकट पर सुरेश चुनाव जीते थे. वर्ष 2006 में भाजपा से टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में सुरेश चंद्र अवस्थी पुन: भाजपा में शामिल हो गए थे. वर्ष 2012 में पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा था और वह जीते भी थे. वर्ष 2017 में सीट महिला आरक्षित होने पर उनकी पत्नी गीता अवस्थी भाजपा से चुनाव जीती थीं. वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में उत्तर से विधायक डॉ. नीरज बोरा को उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध किया था. ऐसे में माना जा रहा कि विधायक का विरोध करने के चलते टिकट नहीं मिला.


बागी हुये भाजपाई, निर्दलीय ने किया नामांकन: टिकट न मिलने पर पाला बदलने और निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके दावेदारों ने निर्दलीय नामांकन कर बगावत का बिगुल फूंक दिया है. छठे दिन रविवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा लखनऊ उत्तर मंडल 4 के अध्यक्ष आदित्य कुमार गौड़ ने फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया.

समर्पित कार्यकतार्ओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये आदित्य ने कहा कि उन्होंने पार्टी व पद से इस्तीफा नहीं दिया है. गौरतलब है कि फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय से ही शनिवार को भाजपा के पूर्व वार्ड अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह राजन ने भी निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस वार्ड से भाजपा ने फैजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ के निवर्तमान पार्षद प्रदीप शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं इस बात की सुगबुगाहट है कि टिकट न मिलने से नाराज कई पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही निवर्तमान पार्षद भी निर्दलीय ताल ठोक सकते हैं.



पूर्व पार्षदों का पत्ता कटा, बाहरियों को दिया गया टिकट: लेबर कॉलोनी वार्ड से पूर्व पार्षद राजेश मालवीय को टिकट नहीं मिला है उनके स्थान पर हरदीन राय वार्ड से सपा से कई बार के पार्षद रहे व हाल ही में भाजपा में शमिल हुए अजय दीक्षित को प्रत्याशी बनाया गया है. परिसीमन के बाद हरदीन राय वार्ड समाप्त कर दिया गया था. जिसके चलते पूर्व सपा पार्षद अजय दीक्षित अपने लिए नई राजनैतिक भूमि की तलाश कर रहे थे. मैथलीशुरण गुप्त वार्ड से संदीप पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है.

फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड से पार्षद रही कुमकुम राजूपत का टिकट काट कर उनके स्थान पर अवधेश त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा में शामिल हुए कई पूर्व पार्षदों को भी भाजपा ने टिकट दिया है. सूची में रामजी लाल सरदार पटेल वार्ड से अभी तक चार बार से कांगे्रस के पार्षद रहे गिरीश कुमार मिश्रा की पत्नी संध्या मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त मोती लाल नेहरु चन्द्रभानू गुप्त वार्ड से समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रहे व बीते विधान सभा चुनाव में कैण्ट विधान सभा से सपा प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र सिंह राजू गांधी की पत्नी चरनजीत सिंह गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है.

नामित पार्षदों को भी मिला तोहफा: ऐशबाग वार्ड से पूर्व पार्षद रही ऊर्षा शर्मा के बड़े बेटे संदीप शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. संदीप के भाई साकेत शर्मा भी इसी वार्ड से भाजपा पार्षद रह चुके हैं. वर्ष 2017 में पार्षद चुने जाने के बाद ऊषा की मौत होने के बाद से यह सीट रिक्त थी. इसके अतिरिक्त चौक काली जी वार्ड से भाजपा पार्षद रहे रमेश कपूर बाबा व इन्दिरा नगर वार्ड से पार्षद रहे वीरु जसमानी की मौत हो गयी थी. इनके स्थान पर चौक वार्ड से नामित पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू व इंदिरा नगर से वीरू जसवानी की पत्नी पूजा जसमानी को टिकट दिया गया है. इसी तरह नामित पार्षद रहे राकेश मिश्रा को लोहिया नगर वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है.

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ममता त्रिपाठी: फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय से भाजपा से मजबूत दावेदार मानी जा रही समाजसेविका ममता त्रिपाठी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगी. फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के बूथ अध्यक्ष विजय शुक्ला ने अपना इस्तीफा भाजपा उत्तर मंडल 4 के अध्यक्ष रामशरण सिंह को सौंप दिया था. वहीं भाजयुमो उत्तर मंडल 4 के अध्यक्ष नीरज मिश्रा के मुताबिक उनकी पत्नी रेनू मिश्रा भी फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने दस मेयर प्रत्याशी किए घोषित, प्रयागराज से नंदी की पत्नी का टिकट कटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.