ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव को मिला 3 महीने का सेवा विस्तार

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:28 AM IST

सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव को 3 महीने का सेवा विस्तार दिया है. गुरुवार को आदेश जारी करते हुए प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से तैयार किया जा सके. इसके लिए शिक्षा परिषद की सचिव का सेवा विस्तार किया गया है.

secretary nina srivastava.
सचिव नीना श्रीवास्तव.

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव को 3 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने सेवा विस्तार संबंधी आदेश जारी किया.


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव मार्च महीने की31 तारीख को सेवानिवृत्त हो रही हैं, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल विस्तारित करने का फैसला किया है. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने गुरुवार को इस सिलसिले में एक आदेश जारी किया, जिसमें सेवा विस्तार क्यों दिया जा रहा है इस बात का जिक्र किया है.

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के अनुसार 31 मार्च को नीना श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में परेशानी होगी, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की देखरेख का प्रमुख उत्तरदायित्व सचिव माध्यमिक शिक्षा का है. बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में उनकी मुख्य भूमिका होने की वजह से यह तय किया गया है कि उन्हें 3 माह का सेवा विस्तार दिया जाए, जिससे जून 2020 तक यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम तैयार कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: एकेटीयू ने परीक्षा फर्जीवाड़े में गठित की जांच टीम, 6 छात्र दोषी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.