ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे किया जाएगा घोषित, 53 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:45 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्य कांत शुक्ला के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे परिणाम आएगा.

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आज जारी करेगा. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्य कांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि परिषद मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. इस बार तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 53 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा रिकॉर्ड समय में आयोजित कराकर परिषद ने रिकॉर्ड कायम किया था. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.

मंगलवार जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
मंगलवार जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट


माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58 लाख 85 हजार 745 विद्यार्थियों को शामिल होना था. जिसमें हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 487 थी. इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 69 हजार 258 थी. पांच मार्च को समाप्त हो यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 4 लाख 31 हजार 551 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसमें हाई स्कूल के कुल 2 लाख 08 हजार 953 विद्यार्थी व इंटरमीडिएट के 2 लाख 22 हजार 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम समय से पहले पूरा करा लिया गया था. इस बार बोर्ड ने परीक्षा के संचालन से लेकर मूल्यांकन तक का काम रिकॉर्ड समय में पूरा कराया है. यह पहला मौका होगा जब परिषद अप्रैल महीने में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है.

.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 एक नजर

-हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 487
-इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 69 हजार 258
-दोनों ही परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 58 लाख 85 हजार 745
8753 केन्द्र व्यवस्थापक, 8753 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक
- स्टैटिक मैजिस्ट्रेटों की संख्या 8753
- सेक्टर मैजिस्ट्रेटों की संख्या 1390
-जोनल मैजिस्ट्रेटों की संख्या 455
-कुल सचल दलों की संख्या 521
-राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की संख्या 75

यह भी पढ़ें : क्या 30 सेकंड में कर पाओगे फायरिंग?, अतीक हत्याकांड के बाद गनर्स से पूछे जा रहे हैं सवाल

Last Updated :Apr 25, 2023, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.