ETV Bharat / state

3 फरवरी से शुरू होगीं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:41 PM IST

यूपी बोर्ड वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. पहले चरण में प्रदेश के 10 मंडलों के 39 जिलों में 10 लाख 58 हजार 617 परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, जिसके लिए 7,505 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

लखनऊ: यूपी बोर्ड वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में संपंन्न होंगी. प्रथम चरण 3 फरवरी से 12 फरवरी तक और द्वितीय चरण 13 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्धारित है.

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 10 मंडलों में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी, जिनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती समेत कुल 39 जनपद हैं.

इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा के कुल 10 लाख 58 हजार 617 परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने के लिए 7,505 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि नियुक्त हुए परीक्षकों के नियुक्ति पत्र परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसे अलग से भी मुद्रित करा कर क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जनपदों को भेजा जा रहा है. सचिव ने आदेश दिया है कि परीक्षा में कोविड-19 से बचाव के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. शारीरिक दूरी के साथ परीक्षाएं कराई जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.