ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 6:48 AM IST

म

22:45 January 09

लखनऊ : प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जाएंगी. उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें तथा अच्छे अंक प्राप्त करें. उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं. परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी. जल्दी परीक्षा का पूरा विस्तृत कार्यक्रम परिषद की ओर से जारी किया जाएगा.

21 जनवरी से शुरू होंगे प्रयोगात्मक परीक्षाएं : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों मे आयोजित होगा. पहला चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी तक. वहीं दूसरे चरण का एग्जाम 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच आयोजित होगा. प्रथम चरण का प्रथम परीक्षा 21 जनवरी से होंगे. जिसमें आगरा मंडल, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल के जिलों की परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षाएं 28 जनवरी तक इन जिलों में पूर्ण करा ली जाएंगी. वहीं 29 जनवरी से दूसरे चरण की परीक्षाएं होंगी, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल के जिले शामिल होंगे. यह परीक्षाएं 5 फरवरी तक आयोजित करानी होंगी. प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में सभी जानकारियां तथा परीक्षाकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त होगी. इन परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई जाएंगी तथा उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर मैं सुरक्षित रखनी होगी.


सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक एवं नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा के ग्रेड तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. इस कार्य के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट ओपन कर दी जाएगी. वहीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 10-12 की बोर्ड की लिखित लिखित परीक्षा 16 जनवरी से 29 जनवरी के मध्य आयोजित कराए जाएंगे. इसके लिए सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही अपने स्तर पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन कराकर उसकी सूचना बोर्ड को भेजना होगा.

प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर समय में बदलाव : शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को बीते 8 जनवरी को जारी आदेश में संशोधन करते हुए कक्षा 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक कर दिया है.यह परीक्षा समय सीमा परिवर्तन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा को देखते हुए किया गया है ताकि छात्रों को समय के अनुसार कालेज बुलाकर परीक्षा को सुनियोजित तरीके से कराया जा सकें.

यह भी पढ़ें : प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR, जल्द ही शुरू करेगी जांच

Last Updated : Jan 10, 2023, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.