ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 मई से, जानिए प्रक्रिया

author img

By

Published : May 15, 2023, 7:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी. आवेदन परिषद की वेबसाइट www. upmsp.edu. in पर सात मई की रात 12 बजे तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे.

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी. जो भी विद्यार्थी इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सात जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने निर्देश जारी कर दिए हैं. ऑनलाइन आवेदन परिषद की वेबसाइट www. upmsp.edu. in पर करना होगा.

यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 मई से, जानिए प्रक्रिया
यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 मई से, जानिए प्रक्रिया

बता दें, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बीते 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल में जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर कर सके हैं. वह एक विषय में इंप्रूवमेंट तथा जो छात्र दो विषयों में फेल हुए हैं. वह एक विषय में कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं. हाईस्कूल के छात्रों के लिए इंप्रूवमेंट तथा कंपार्टमेंट परीक्षा का शुल्क ₹256.50 पैसे निर्धारित किया गया है. इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में जैसे कृषि भाग 1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में तथा व्यवसाय वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में असफल हुए परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य हैं. इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ₹306 फीस निर्धारित की गई है.

सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद को जमा करना होगा. इसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा के भरे गए फॉर्म की डाउनलोड की गई कॉपी की एक प्रति वर्ष फीस रसीद रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से तीन दिन के अंदर परिषद को भेजना अनिवार्य होगा. इसके अलावा हाईस्कूल इंटरमीडिएट के छात्र जो किसी विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल हुए हैं. ऐसे छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी.

हाईस्कूल में 2 लाख 92 हजार और इंटर में करीब सवा छह लाख हुए फेल


माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में करीब 10 लाख के करीब छात्र-छात्राएं परीक्षा पास करने में असफल हुए हैं. हाईस्कूल में 2 लाख 92 हजार 634 विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं. इंटरमीडिएट में 6 लाख 29 हजार 250 विद्यार्थी विभिन्न विषयों की परीक्षा में फेल हुए हैं. ऐसे में जो छात्र एक विषय में फेल हुए हैं वह किसी विषय में अगर उनका नंबर कम है तो वह इन इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं. सचिव ने बताया कि इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सूचना भेज दी गई है. प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में कंपार्टमेंट में इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे अवगत करा दें. ताकि वह परीक्षा में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़ें : RLD और सपा की लड़ाई ने निकाय चुनाव में डुबोई लुटिया, फिसड्डी रहा प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.