ETV Bharat / state

UP Board Exam 2021: बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन का निकाला फार्मूला, जानिए कैसे मिलेंगे अंक

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:29 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह यूपी बोर्ड 12वीं (UP Board 12th Exam 2021) की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. वहीं शाम तक माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का फार्मूला भी जारी कर दिया.

Up board news  UP Board Exam 2021  UP Board 12th Exam 2021  up board 12th result 2021  lucknow news  लखनऊ खबर  यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  यूपी बोर्ड  माध्यमिक शिक्षा परिषद
यूपी की 12वीं की परीक्षा रद्द.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह यूपी बोर्ड 12वीं (UP Board 12th Exam 2021) की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. शाम तक माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की ओर से इन छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का फार्मूला भी जारी कर दिया गया. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया है कि अब इन छात्रों का मूल्यांकन 10वीं और 11वीं कक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा रद्द करने के इस निर्णय से कक्षा-12 के 26,10,316 छात्र/छात्रों को लाभ मिला है.

12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन का फार्मूला

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इण्टरमीडिएट की निरस्त हुई परीक्षा के परीक्षाफलों को सम्बन्धित परीक्षार्थियों के कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों एवं कक्षा-11 के वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जाएगा. यदि कक्षा-11 के वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, तब उस स्थिति में कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों को लिया जाएगा.

इंटरमीडिएट के जिन संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें सामान्य रूप से प्रमोट कर दिया जाएगा तथा केवल कक्षोन्नति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इंटरमीडिएट की वर्ष 2021 की परीक्षा के सभी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों को आगामी इण्टरमीडिएट परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार एक विषय में अथवा अपने सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंको में सुधार करने का अवसर प्राप्त होगा. यह अंक वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंक ही माने जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी ने फैसले पर लगाई मुहर

यह होगा दसवीं के छात्रों के मूल्यांकन का फार्मूला

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हाईस्कूल की निरस्त हुई परीक्षा के परीक्षाफलों को सम्बन्धित परीक्षार्थियों के कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों एवं उनके कक्षा-10 के प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जाएगा. हाईस्कूल के जिन संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हे सामान्य रूप से कक्षा-11 में प्रमोट कर दिया जाएगा. वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के सभी रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों को आगामी हाईस्कूल परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार, एक विषय में अथवा अपने सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंको में सुधार करने का अवसर प्राप्त होगा. यह अंक वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के ही अंक माने जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.