ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने पहुंचे UP विधानसभा अध्यक्ष

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:51 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की हालत गंभीर है. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. आज यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

यूपी विधानसभा अध्यक्ष
यूपी विधानसभा अध्यक्ष

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की. कल्याण सिंह गंभीर हालत में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. हालत बिगड़ने पर तीन जुलाई को उनको लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 4 जुलाई को उनको एसजीपीजीआई (SGPGI) शिफ्ट किया गया था. उनको सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर बुधवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का इलाज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में बीते कई दिनों से चल रहा है. कल्याण सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. संस्थान के डॉक्टरों के मुताबिक, बीते शनिवार से पूर्व सीएम की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ उनका हाल-चाल लेने के लिए पीजीआई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी. उनको चैतन्यता की समस्या थी. लोहिया संस्थान में जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. उनके शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का भी पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक के भी लक्षण पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया था. एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें-कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही दिक्कत

सोमवार रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद से परिवार के लोगों को भी अस्पताल बुला लिया गया था. इसके बाद मंगलवार को कई जांचों के बाद डॉक्टरों ने हालत नियंत्रित होने की बात कही है. अब फिर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था. गत शनिवार से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. ऐसे में नॉर्मल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. मंगलवार को उन्हें देखने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंचीं थीं. उनके इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जिसमें प्रो. बनानी पोद्दार, प्रो. अफजल अहमद, प्रो. नारायण प्रसाद, प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. वीके पालीवाल, प्रो. ईश भाटिया, प्रो. अमित केसरी हैं. उनकी निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो. आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रो. गौरव अग्रवाल भी लगे हैं.

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वेंटीलेटर पर शिफ्ट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी पहुंचे SGPGI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.