ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : यूपी सदन में विशेषाधिकार हनन के साथ गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 3:22 PM IST

a
a

13:12 March 03

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इन्हें कुछ घंटे के लिए कारावास दिया जाए, इस पर सभी सदस्यों ने विरोध किया. संसदीय कार्य मंत्री ने पुलिसकर्मियों को खाने पीने के प्रबंध की व्यवस्था कर दी जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को विधानसभा में बनी सांकेतिक लॉकअप में रखने का आदेश दिया, मार्शल सभी पुलिसकर्मियों को लेकर गए.

13:03 March 03

सदन अदालत में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का प्रस्ताव, कहा कि एक दिन आज रात 12 बजे तक कारावास दिया जाए. इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि संविधान में कहा गया है ' हम भारत के लोग्, सदन का निर्णय महत्वपूर्ण है, इसका संदेश दूरगामी होंगे, हमारा संविधान हमारी जीवन रेखा है. विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री के प्रस्ताव पर एक संदेश जाना चाहिए, आने वाली पीढ़ियों को उदाहरण देने के लिए जरूरी है. विशेषाधिकार समिति द्वारा विस्तृत जांच की जा चुकी है. सभी दोषियों कारावास की सजा दी जाए, संसदीय कार्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकृति सहित दोषियों को एक दिन कारावास दिया जाए. विधानभवन के ऊपर कारावास मे भेजा जाएगा.

12:49 March 03

सदन अदालत में दोषी तत्कालीन सीओ अब्दुल समद ने माफी मांगी. दोषियों से उनका पक्ष पूछे जाने पर अब्दुल समद व अन्य राजकीय दायित्वों के निर्वाहन मे जो गलती हुई उनके लिए हम हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं, हमको क्षमा करें, हम भविष्य मे सभी माननीय सदस्यों का सम्मान करेंगे. सभी दोषी पुलिसकर्मियों ने माफी मांगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधियों का सम्मान आवश्यक है, लेकिन ये अधिकार इन अफसरों को नहीं है किसी को अपमानित करें गाली दें, संवेदनशीलता निभानी चाहिए, खन्ना ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्यूनतम सजा दी जाए. एक दिन की सजा दी जाए. ये प्रस्ताव करता हूं.

12:46 March 03

विधानसभा सदन अदालत में निषाद पार्टी, सुभासपा, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, कांग्रेस, बसपा ने विधानसभा अध्यक्ष को छह पुलिसकर्मियों को कारावास देने के बारे में निर्णय लेने का फैसला छोड़ा. साथी ही सदन में अपना दल आशीष पटेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. निषाद पार्टी संजय निषाद ने कहा दोषियों पर जो कार्यवाही हो उसका समर्थन है. सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अध्यक्ष के निर्णय से सहमत हैं. कांग्रेस की अनुराधा मिश्रा ने कहा आपके निर्णय पर सहमत हैं, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि आपके निर्णय से सहमत हैं, उमाशंकर सिंह बीएसपी ने कहा हमारा दल आपके निर्णय से सहमत है.

12:37 March 03

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विशेषाधिकार हनन मामले में सदन की कार्यवाही को लेकर अदालत की भूमिका में सदन. अदालत के रूप में सदन में सर्वसम्मति से दोषियों को सजा देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया. यूपी विधानसभा सदन में अदालत जारी, दोषियों पर कारावास का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया.

12:26 March 03

2004 में लाठीचार्ज की फ़ोटो, जिसको लेकर सदन में आज छह पुलिसकर्मियों को पेश किया जाएगा. नेता सदन अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के लोग समाजवाद को लेकर नई परिभाषा बता रहे हैं, इससे हम सदन का वॉक आउट करते हैं. समाजवादी की नई परिभाषा और अपमान को लेकर समाजवादी पार्टी ने सदन से वाकआउट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने छह पुलिसकर्मियों को सदन में पेश करने के निर्देश दिए. सदन में छह पुलिसकर्मी पेश किए गए. समाजवादी पार्टी सदन में मौजूद नहीं है. विशेषाधिकार हनन के मामले में सदन में कठघरे में छह पुलिस कर्मी खड़े हुए.

11:56 March 03

उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की
उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की. 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.

11:53 March 03

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि जो निर्णय आया उसका विधिक परीक्षण हो रहा है. न्याय मंत्रालय के विधिक परीक्षण पर हम आगे बढ़ेंगे. विधानसभा में कोर्ट की कार्यवाही पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि यह विधानसभा का अपना विशेषाधिकार है, विधानसभा की विशेषाधिकार समिति अगर निर्णय लेती है तो विरोध नहीं होना चाहिए. इस प्रकार की बातें करना लोकतंत्र को चोट पहुंचाना है. हमारा लोकतंत्र अधिकार देता है, जो भी निर्णय आएगा उसको मानना चाहिए. यह वह लोग हैं जिन्होंने प्रदेश के अमन-चैन को हमेशा डिस्टर्ब किया है. कोई भी अपराधी होगा बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रही है. कानून का पालन सबको करना पड़ेगा.

11:27 March 03

सपा महासचिव विधायक शिवपाल यादव ने हाथरस की घटना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि 'जब कोर्ट ने फैसला सुना दिया तो उस पर क्या बोलें. विधानसभा में कोर्ट की कार्यवाही लगने पर उन्होंने कहा कि जो कानूनी कार्रवाई है वह होगी. जब कोर्ट लगेगी जो भी फैसला होगा वह सुनाया जाएगा.

11:25 March 03

विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'अब तक उत्तर प्रदेश में कोई भी घटना ऐसी नहीं हुई जिसके अपराधी नहीं पकड़े गए हैं. प्रयागराज में भी दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. हमारी सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो, अगर किसी ने अवैध निर्माण किया होगा तो उस पर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का मतलब सबका साथ सबका विकास है. विपक्ष ने हाथरस घटना में सरकार को बदनाम करने की कोशिश की थी. विपक्ष के अब तक का प्रयास यही है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. राहुल गांधी को क्या बोलना चाहिए, राहुल गांधी के सलाहकार ने भी नहीं बताया. अगर भारत का लोकतंत्र नहीं होता तो कांग्रेस के साथ राहुल गांधी भी जेल में होते. भाजपा की सरकार है लोकतंत्र मजबूत है, जनता का समर्थन है. कल ही नार्थ ईस्ट के 2 राज्यों में सरकार बनाने का काम किया है.

11:25 March 03

विधानसभा में आज अदालत मामले में पुलिसकर्मियों की पेशी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'ये परंपरा गलत है.'

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव

08:11 March 03

लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इस दौरान सपा ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत शुक्रवार को सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बदली हुई नजर आएगी. सदन की कार्यवाही अदालत की तरह होती हुई नजर आएगी. सदन की कार्यवाही में विशेषाधिकार हनन व अवमानना के मामले की सुनवाई होगी और विशेषाधिकार हनन के दोषी छह पुलिसकर्मियों को सदन में सजा भी सुनाई जाएगी. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल व अन्य विधाई कार्य भी होंगे.


विधानसभा सदन की कार्यवाही में गुरुवार को विधानसभा की अवमानना के एक मामले में एक क्षेत्राधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार समिति ने दोषी पाया और उन्हें दंडित किए जाने की भी संस्तुति की थी, उन्हें क्या दंड दिया जाए. इस पर विधानसभा में शुक्रवार को चर्चा होगी, सदन की कार्यवाही के दौरान छह पुलिसकर्मियों को सदन में पेश किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. अदालत लगेगी और विधानसभा के मार्शल छह पुलिसकर्मियों को सदन में पेश करेंगे. विधानसभा सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को सभी छह पुलिसकर्मियों को कल सदन में पेश किए जाने के निर्देश दिए थे और जिन्हें आज पेश करने की कार्यवाही होगी. विधानसभा में अदालत लगेगी और सभी को विधानसभा अध्यक्ष कोई कड़ा फैसला सुना सकते हैं. सभी छह पुलिसकर्मी कठघरे में खड़े हुए नजर आएंगे.


प्रश्न प्रहर के बाद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के पूर्व सदस्य सलिल विश्नोई द्वारा सदन की अवमानना एवं विशेषाधिकार की सूचना 25 अक्टूबर 2004 को सदन में प्रस्तुत की थी. विशेषाधिकार समिति द्वारा 28 जुलाई 2005 में की गयी संस्तुतियों पर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति द्वारा सदन की अवमानना के दोषी पुलिसकर्मियों को कारावास का दंड प्रदान किये जाने की संस्तुति की गई है. जिन पुलिसकर्मियों पर विशेषाधिकार समिति द्वारा कार्यवाही की संस्तुति की गयी है उनमें बाबूपुरवा के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद, किदवईनगर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रिषिकांत शुक्ला, तत्कालीन उपनिरीक्षक त्रिलोकी सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल छोटे सिंह यादव, विनोद मिश्र, मेहरबान सिंह यादव शामिल हैं. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना इस प्रकरण में विधानसभाध्यक्ष से संबधित पुलिसकर्मियों को सदन में पेश किए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया. विधानसभाध्यक्ष ने इस मामले में दोनों अधिकारियों को सदन में पेश किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सदन में तलबकर मार्शल के सुपुर्द किए जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : Industrial Development Department में पांच अधिकारी मूल विभाग में वापस, जानिए वजह

Last Updated :Mar 3, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.