ETV Bharat / state

Up Elections Result 2022 Live: एटा जिले से चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी दोबारा चुनाव जीते

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 8:09 PM IST

latest news in lucknow  lucknownews in hindi  lucknow ki taja khabar     लखनऊ की खबरें       लखनऊ की ताजा खबर
सीतापुर के हरगांव विधानसभा से बीजेपी के सुरेश राही जीते

20:05 March 10

एटा जिले से चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी दोबारा चुनाव जीते

एटा जिले से चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी दोबारा चुनाव जीते

एटा-सदर सीट से विपिन वर्मा डेविड चुनाव जीते

अलीगंज विधानसभा सीट से सत्यपाल सिंह राठौर जीते

मारहरा विधानसभा सीट से वीरेंद्र लोधी चुनाव जीते

जलेसर विधानसभा सीट से संजीव दिवाकर चुनाव जीते

2017 में भी सपा के मिथक को तोड़ते हुए यही चारों प्रत्याशी भाजपा की टिकिट पर चुनाव जीते थे.

19:34 March 10

मऊ सदर विधानसभा पर सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी जीते

मऊ सदर विधानसभा पर सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने 38116 वोट से जीत दर्ज की

घोसी विधानसभा से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 22216 वोट से जीते

मधुबन विधानसभा भी भाजपा के खाते में

भाजपा- राम विलास चौहान - 79032 वोट

सपा पार्टी- उमेश पाण्डेय 74584 वोट

बसपा पार्टी- नीलम सिंह कुशवाहा वोट 51185

रामविलास चौहान भाजपा प्रत्याशी ने 4448 वोट जिते

19:15 March 10

कानपुर देहात की चारों विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा

अकबरपुर रनिया विधानसभा से प्रतिभा शुक्ला हुईं विजयी

भोगनीपुर विधानसभा से राकेश सचान जीते

रसूलाबाद विधानसभा से पूनम संखवार जीतीं

सिकंदरा विधानसभा से भाजपा सरकार के मंत्री अजीत पाल हुए विजयी

................................................

फर्रुखाबाद विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

कायमगंज (सु.) विधान सभा सीट

अपना दल (भाजपा गठबंधन) सुरभि-- 114647

सपा- सर्वेश अंबेडकर- 96400

कांग्रेस- शकुंतला गौतम - 2243

बसपा दुर्गा प्रसाद - 18441

भाजपा ने 18247 मतों से सपा को किया पराजित

--------------------------------

फर्रुखाबाद अमृतपुर विधानसभा सीट

भाजपा सुशील शाक्य-98848

सपा जितेंद यादव - 54162

कांग्रेस शुभम् तिवारी - 1313

बसपा अमित कुमार - 13049

भाजपा ने 44686 मतों से सपा को किया पराजित

-----------------------------------------------

फर्रुखाबाद सदर विधान सभा सीट

भाजपा मेजर सुनील दत्त द्ववेदी - 111497

सपा (महान दल गठबंधन) सुमन मौर्य - 72810

कांग्रेस लुइस खुर्शीद - 2033

बसपा विजय कटियार - 16478

भाजपा ने 38687 मतो से सपा को किया पराजित

----------------------------------------------

फर्रुखाबाद भोजपुर विधानसभा सीट

भाजपा नागेंद्र सिंह - 99979

सपा अरशद जमाल सिद्दीकी - 72521

कांग्रेस अर्चना राठौर - 2053

बसपा आलोक वर्मा - 15714

भाजपा ने 27458 मतो से सपा को किया पराजित

19:02 March 10

प्रयागराज कोरांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को मिली जीत

प्रयागराज कोरांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को मिली जीत

बीजेपी के विधायक राजमणि कोल को मिली जीत

राजमणि कोल को जनता ने दूसरी बार चुना विधायक

सपा के रामदेव निडर 59697 वोट पाकर रहे दूसरे स्थान पर

बीजेपी के राजमणि कोल को मिले 84418 मत

----------------------------

प्रयागराज हंडिया में सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने दर्ज की जीत.

एनडीए गठबंधन के निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह को 3 हजार से अधिक मतों से हराया चुनाव.

हंडिया से दूसरी बार विधायक बने हैं हाकिम लाल बिंद.

----------------------------

फतेहपुर एक सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा के चंदकाश लोधी जीते

चन्द्रप्रकाश लोधी (सपा) 96839

विक्रम सिंह (भाजपा) 88238

अयूब अहमद (बसपा) 20363

-------------------------

विधानसभा अयाह शाह

विकास गुप्ता (भाजपा) 71231

विशंभर प्रसाद निषाद (सपा) 58225

चन्दन पाल (बसपा) 22045

हेमलता पटेल (कांग्रेस) 1753

-----------------------------------

विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद

राजेन्द्र सिंह पटेल (भाजपा) 78250

मदन गोपाल वर्मा (सपा) 59375

आदित्य पाण्डे (बसपा) 39012

-------------------------

विधानसभा क्षेत्र बिंदकी

जयकुमार जैकी (अपना दल एस) 78165

रामेश्वर दयाल गुप्ता (सपा) 74368

सुशील कुमार (बसपा) 23358

----------------------------------

विधानसभा क्षेत्र हुसेनगंज

ऊषा मौर्या (सपा) 91884

रनवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी (भाजपा) 66703

फरीद अहमद (बसपा) 21009

-----------------------------

विधानसभा क्षेत्र खागा सुरक्षित

कृष्णा पासवान (भाजपा) 83320

रामतीर्थ परमहंस (सपा) 77715

दशरथ लाल सरोज (बसपा) 22022

-----------------------------------------

प्रयागराज फाफामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत

बीजेपी उम्मीदवार गुरु प्रसाद मौर्या ने सपा के अंसार अहमद को हराया

------------------------------------------------

आगरा 2022 विधानसभा चुनाव नतीजे अपडेट

आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47011 मतों से चुनाव जीते. दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे.

आगरा की बाह सीट पर 24,235 वोट से जीती बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह। सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर.

आगरा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.

आगरा में खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते. दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे.

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के बेबी रानी मौर्य 76,608 वोटों से विजयी, दूसरे स्थान पर बीएसपी किरण केशरी रही.

आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी. दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे.

आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया.

आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया.

आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चंद वकील को 48,697 वोटों से हराया.

18:16 March 10

गौरीगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र काउंटिंग सेंटर के बाहर धरने पर बैठे

अमेठी की गौरीगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र काउंटिंग सेंटर के बाहर धरने पर बैठे

भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग आफिसर पर धांधली करने का आरोप

लगभग डेढ़ सौ बूथों की रिकाउंटिंग कराने की कर रहे है मांग.

............................................

देवरिया -अपडेट

देवरिया सदर सीट

शलभ मणि 40655 मतों से जीते

भाजपा -शलभ मणि -106701

सपा -अजय प्रताप सिंह पिंटू- 66046

कांग्रेस - पुरुषोत्तम नारायण सिंह- 2708

बसपा -रामशरण सिंह - 17893

------------------------------------------------

बरहज सीट

भाजपा के दीपक मिश्रा 13145 मत से जीते

भाजपा-दीपक मिश्रा उर्फ शाका - 70978

सपा-मुरली मनोहर जायसवाल-57833

कांग्रेस-रामजिगिरी -1697

बसपा - विनय तिवारी-19733

------------------------------------------------------

भाटपाररानी सीट

भाजपा के सभाकुंवर 9430 मतों से जीते

भाजपा - सभाकुंवर- 57886

सपा -आशुतोष -48456

कांग्रेस - केशव चंद यादव- 2905

बसपा -अजय कुशवाहा-12734

---------------------------------------------------------

रुद्रपुर सीट

भाजपा के जय प्रकाश निषाद 36119 मतों से जीते

भाजपा जय प्रकाश निषाद- 62329

सपा - राम भुवाल निषाद- 26210

कांग्रेस- अखिलेश प्रताप सिंह 25662

बसपा - सुरेश तिवारी - 16450

------------------------------------------

सलेमपुर सीट

भाजपा से विजय लक्ष्मी गौतम 10283 मतों से जीते

भाजपा विजय लक्ष्मी गौतम- 48597

सप *सुभासपा - मनबोध प्रसाद- 38314

कांग्रेस- दुलारी देवी- 1834

बसपा - राजेश भारती- 12589

-----------------------------------------------

पथरदेवा सीट 28681 मतों से सूर्य प्रताप शाही जीते

भाजपा -सूर्य प्रताप शाही - 93858

सपा - ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी- 65177

कांग्रेस -अम्बर जहां-1956

बसपा - परवेज आलम- 33667

रामपुर कारखाना सीट

भाजपा के सुरेंद्र चौरसिया मतों से जीते

भाजपा -सुरेंद्र चौरसिया-

सपा -गज़ाला लारी-

कांग्रेस -शहला अहरारी-

बसपा - पुष्पा शाही-

18:07 March 10

देवरिया ज़िले के सातों विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा

सदर से भाजपा के शलभमणि त्रिपाठी 40655 मतों से जीते.

रामपुर कारखाना से भाजपा के सुरेंद्र चौरशिया 13 हजार 141 मतों से जीते.

पथरदेवा से भाजपा के सूर्य प्रताप शाही 28 हजार 926 मतों से जीते.

बरहज से भाजपा के दीपक मिश्रा 13 हजार 145 मतों से जीते.

सलेमपुर से भाजपा के विजय लक्ष्मी गौतम 10 हजार 243 मतों से जीते.

रुद्रपुर से भाजपा के जय प्रकाश निषाद 36667 मतों से जीते.

भाटपाररानी से भाजपा के कुंवर सभा 9430 मतों से जीते

------------------------------------------------------------

बांसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जय प्रताप सिंह जीते.

घाटमपुर सीट से अपना दल एस की प्रत्याशी सरोज कुरील जीतीं.

महाराजपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना जीते.

किदवई नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी जीते.

बिल्हौर से भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा सोनकर जीते.

सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी जीते.

कैंट सीट से सपा प्रत्याशी मो. हसन रूमी जीते.

कल्याणपुर से भाजपा प्रत्याशी नीलिमा कटियार जीती.

मुजफ्फरनगर सदर से कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जीते

बुढ़ाना से राजपाल सिंह बाल्यान, रालोद जीते

मीरापुर से चंदन सिंह चौहान, रालोद जीते

खतौली से विक्रम सैनी, भाजपा जीते

पुरकाजी से अनिल कुमार, रालोद जीते

चरथावल से पंकज मलिक, रालोद जीते

प्रयागराज के हंडिया विधानसभा से सपा के उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद को मिली जीत

भाजपा अपना दल (एस) के उम्मीदवार प्रशांत सिंह को हराया.

बीजेपी उम्म्मीवार को मिला 80026 वोट

सपा के हाकिम लाल बिंद ने 83348 मत पाकर जीत हासिल की

हाकिम लाल बिंद हंडिया से दूसरी बार बने विधायक

----------------------------------------------

झांसी की मऊरानीपुर विधानसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी डॉ. रश्मि आर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक चंद अहिरवार को भारी मतों से शिकस्त दी. डॉ. रश्मि आर्या पूर्व में समाजवादी पार्टी की विधायक भी रहीं हैं. टिकट न मिलने से पार्टी छोड़ अपना दल में हुई थी शामिल.

-----------------------------------------------------------------

मेरठ- किठौर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर जीते.

सपा सरकार में श्रम मंत्री रह चुके हैं शाहिद मंजूर, भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी को हराकर जीते शाहिद.

2388 वोटों से शाहिद ने जीत का फहराया परचम

----------------------------------------------------------------

कन्नौज की तीनों विधानसभाओं का रुझान

कन्नौज से भाजपा के असीम अरुण 6163 मतों से विजयी

छिबरामऊ से भाजपा की अर्चना पाण्डेय 2344 मतों से विजयी

तिर्वा से भाजपा के कैलाश राजपूत 3507 मतों से विजयी

17:46 March 10

सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के आशु मालिक जीते

शामली की थानाभवन विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी अशरफ अली खान की जीत. बीजेपी से प्रत्याशी गन्ना मंत्री सुरेश राणा की हार.

---------------------------------

सहारनपुर विधानसभा चुनाव

सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के आशु मालिक जीते. बीजेपी प्रत्याशी जगपाल सिंह को हराया. बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे जगपाल सिंह

रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट पर भाजपा के देवेंद्र निम जीते. उन्होंने गठबंधन उम्मीदवार विवेककांत को हराया

रायबरेली से तीसरी बार चुनाव जीते मनोज पाण्डेय

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र जायसवाल तीसरी बार जीते. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को हराया पिंडरा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी अवधेश सिंह दूसरी बार जीते हैं. अजय राय तीसरे नंबर पर रहे.

सेवापुरी विधानसभा में अपना दल बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी नील रतन पटेल दूसरी बार विजयी हुए. शिवपुर विधानसभा से भी अनिल राजभर ने जीत दर्ज की है. अजगरा विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी के त्रिभुवन राम ने जीत दर्ज की है.

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह की हुई जीत. प्रतिद्वंदी सपा के विजय बहादुर यादव को दी शिकस्त.

गोरखपुर से सहजनवा विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप शुक्ला ने पहली बार चुनाव लड़कर 43000 से जीत दर्ज की.

गोरखपुर कैंपियरगंज में भाजपा के फतेह बहादुर सिंह ने सातवीं बार जीत दर्जकर क्लीन स्वीप किया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 45000 मतों से दी शिकस्त.

--------------------------------

हमीरपुर-सदर विधानसभा

1- मनोज प्रजापति (भाजपा):- 105063

2- रामप्रकाश प्रजापति (समाजवादी पार्टी) :- 79233

3-राजकुमारी चन्देल कांग्रेस:-16373

4-राम फूल निषाद बसपा :- 47157

---------------------------------

भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनोज प्रजापति 25830 मतों से सपा प्रत्याशी राम प्रकाश प्रजापति को हराकर जीत हासिल की.

बुलंदशहर: अनूपशहर से भाजपा के संजय शर्मा जीते.

खुर्जा से बीजेपी की उम्मीदवार मीनाक्षी सिंह जीतीं.

शिकारपुर से भाजपा के उम्मीदवार और राज्यमंत्री अनिल शर्मा जीते.

डिबाई से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह चुनाव जीते.

स्याना से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह लोधी चुनाव जीते.

17:34 March 10

देवरिया सदर विधानसभा से भापजा प्रत्याशी शलभमणि ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की

देवरिया सदर विधानसभा से भापजा प्रत्याशी शलभ मणि ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की

महराजगंज-सदर भाजपा प्रत्याशी जयमंगल कन्नौजिया विजयी.

बरेली कैंट विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के संजीव अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है.

संजीव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन के कड़े मुकाबले में हराया.

----------------------------

झांसी की गरौठा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जवाहर सिंह राजपूत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव को हराया.

संभल की गुन्नौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के रामखिलाड़ी यादव जीते

---------------------------------

वाराणसी में मंत्री रविंद्र जयसवाल जीते

शहर उत्तरी से लगभग 35 हजार वोटों से जीते रविंद्र जयसवाल

-------------------------------

सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से बीजेपी के श्यामधनी राही 31205 मतों से हुए विजयी. सपा के विजय कुमार 91020 दूसरे पर रहे.

--------------------------------

गोंडा की सभी 7 सीटों पर भाजपा का परचम

मेहनौन से भाजपा प्रत्याशी विनय द्विवेदी की जीत, सपा के नंदिता शुक्ल को हराया.

गोंडा सदर भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह जीते, सपा से सूरज सिंह को हराया.

कटरा बाजार से भाजपा की जीत, कटरा से बावन सिंह ने सपा के बैजनाथ दूबे को हराया.

कर्नलगंज में भाजपा की जीत, भाजपा से अजय कुमार सिंह ने सपा के योगेश प्रताप सिंह को हराया.

तरबगंज से भाजपाा की जीत, भाजपा प्रत्याशी प्रेम नारायण पाण्डेय ने सपा के राम भजन चौबे को हराया.

मनकापुर में भाजपा जीती. भाजपा से रमापति शास्त्री ने सपा के रमेश गौतम को हराया.

गौरा विधानसभा से भाजपा की जीत, भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रताप सिंह को हराया.

अजगरा से बीजेपी प्रत्याशी त्रिभुवन राम जीते

-------------------------------------------

झांसी सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा ने मारी हैट्रिक.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा को भारी मतों से हराया. झांसी शहर में जगह-जगह मनाया जा रहा है जश्न.

---------------------------------------------

देवरिया में सातों विधानसभा सीटों पर भजपा प्रत्याशियों की हुई जीत

-----------------------------------------------

स्वार विधानसभा से अब्दुल्लाह आजम खान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अपना दल एस के प्रत्याशी हैदर अली खां को 61103 वोट से पराजित कर विजई घोषित हुए जीत का प्रमाण पत्र लेने अब्दुल्लाह आजम खान मंडी समिति पहुंचे.

17:22 March 10

मथुरा सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा जीते

मथुरा सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने 109803 वोटों से जीत हांसिल की.

महाराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी का कब्जा

महराजगंज सदर सुरक्षित सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयमंगल कनौजिया जीते

सिसवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेम सागर पटेल जीते

पनियरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह जीते

नौतनवा विधानसभा से बीजेपी निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी ने दर्ज की जीत.

जनपद के फरेंदा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह से कांटे के मुकाबले में दर्ज की जीत

बिजनौर की आठ विधान सभाओं सीटो का परिणाम

बिजनौर सदर सीट सूची चौधरी भाजपा जीते. उन्होंने आरएलडी के नीरज चौधरी को हराया.

धामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के अशोक कुमार राणा जीते

नगीना विधानसभा से सपा के मनोज पारस जीते

चांदपुर विधानसभा से सपा के स्वामी ओमवेश जीते

नहटौर विधानसभा से भाजपा के ओमकुमार जीते

नूरपुर विधानसभा से सपा के राम अवतार सैनी जीते

नजीबाबाद विधानसभा से सपा के तसलीम अहमद जीते

बढ़ापुर विधानसभा सीट से भाजपा के सुशांत सिंह जीते

कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्चना पांडेय हुई विजयी, सपा प्रत्याशी अरविंद यादव ने धांधली कर हरवाने का लगाया आरोप, मतगणना स्थल पर धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी, रिकाउंटिंग की मांग.

-------------------------------------

हापुड़ जनपद की तीनों विधानसभा भाजपा के खाते में

धौलाना विधानसभा से बीजेपी के धर्मेश तोमर, हापुड़ सदर से बीजेपी के विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधानसभा से बीजेपी के हरेन्द्र चौधरी जीते. अधिकारिक घोषणा होना बाकी.

----------------------------------------

ललितपुर महरौनी विधानसभा 226 से भाजपा के मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी 109679 वोट से जीते.

------------------------------------------

महाराजगंज के पनियरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह 51800 मतों से चुनाव जीते.

------------------------------------

सहारनपुर नगर सीट से बीजेपी के राजीव गुंबर चुनाव जीते

------------------------------------

एटा सदर सीट से भाजपा के विपिन वर्मा ने एक बार फिर 18000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

------------------------------------

फर्रुखाबाद जनपद 194 सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील द्विवेदी ने 38795 मतों से जीत हासिल की.

----------------------------------

फर्रुखाबाद जनपद की 192 कायमगंज विधानसभा सीट से अपना दल एस प्रत्याशी सुरभि गंगवार ने 18552 वोटों से जीत हासिल की.

-------------------------------------

बलरामपुर : जनपद में विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में भाजपा के कैलाशनाथ शुक्ला 35691 मतों से जीते.

---------------------------------------

फर्रुखाबाद जनपद की 193 अमृतपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य ने 44909 मतों से जीत हासिल की

--------------------------------------

फर्रुखाबाद की भोजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर 27646 वोटों से चुनाव जीते.

17:19 March 10

रायबरेली सदर से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह विजयी

रायबरेली- सदर से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह विजयी

अमेठी सपा से महराजी प्रजापति चुनाव जीतीं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजय सिंह चुनाव हार गए है.

रायबरेली- बछरावां से सपा प्रत्याशी विजयी

रायबरेली- सलोन से बीजेपी प्रत्याशी विजयी

रायबरेली- ऊंचाहार से सपा प्रत्याशी मनोज पांडेय विजयी

रायबरेली- हरचंदपुर से सपा प्रत्याशी विजयी

16:47 March 10

आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत, औपचारिक घोषणा होना बाकी

आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते

फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते

उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते

एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जीते.

आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या जीतीं

बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह जीतीं

आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश जीते

फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल जीते

खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते

...........................

बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह ओलख 307 वोटों से विजयी घोषित हुए.

.....................

मिर्जापुर के पांचों विधानसभा सभा पर भाजपा गठबंधन की हुई जीत

नगर सीट से बीजेपी के रत्नाकर मिश्र, मड़िहान से बीजेपी से रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे (सुरक्षित) से अपना दल एस से राहुल प्रकाश कोल, मझवां से निषाद पार्टी से डॉ. विनोद बिंद, चुनार से बीजेपी से अनुराग सिंह ने जीत किया दर्ज की.

शामली विधानसभा से रालोद के प्रसन्न चौधरी जीते

श्रावस्ती से बीजेपी के राम फेरन पांडेय विजयी

बांदा उत्तर प्रदेश

बबेरू विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विशम्भर सिंह यादव 7085 वोटों से विजयी

1- विशम्भर सिंह यादव- सपा-79314

2- अजय पटेल- भाजपा- 72221

3- रामसेवक शुक्ला- बसपा-36892

4- गजेंद्र पटेल- कांग्रेस-2105

......................................

प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह विजयी

सपा उम्मीदवार ऋचा सिंह को सिद्धार्थनाथ सिंह ने दूसरी बार हराया

...............................................

महराजगंज जनपद की फरेंदा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह को कांटे के मुकाबले में लगभग 1513 वोटों से दर्ज की जीत

............................................................

मऊ घोसी से सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान चुनाव जीते

........................................

श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा से सपा की इंद्राणी वर्मा जीतीं

............................................

सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस के विनय वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेमचंद निशाद से 24,663 मतों से जीते.

...............................................

बरेली शहर से भाजपा के डॉ. अरुण कुमार ने सपा के राजेश अग्रवाल को हराया.

...........................................

अयोध्या के रूदौली विधानसभा से राम चंद्र यादव (भाजपा ) लगभग 35000 वोट से हासिल की जीत, औपचारिक घोषणा होना बाकी.

-------------------------------

मिल्कीपुर विधानसभा से अवधेश प्रसाद (सपा ) ने हासिल की जीत. 12500 से अधिक मतों से जीते. बीजेपी के बाबा गोरखनाथ हारे. औपचारिक घोषणा होना बाकी.

16:32 March 10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव जीते

1 लाख 2 हजार 399 वोटों से जीते सीएम योगी

16:17 March 10

सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी जीते

बांदा सदर विधानसभा बीजेपी की प्रत्यासी 15702 वोटों से विजयी हुए हैं

बीजेपी से प्रकाश द्विवेदी- 81131

सपा से मंजुला सिंह- 65428

बसपा से धीरज राजपूत - 38073

चंदौसी विधानसभा में भाजपा की गुलाब देवी 35420 वोटों से विजयी

संभल मोईनुद्दीन ग़नी

कुशीनगर पहला परिणाम घोषित

जिले के खडडा सीट से निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी विवेकानन्द पाण्डेय 41447 मतों से जीते

सपा के बागी निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा 46652 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे.

गोंडा की मनकापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रमापति शास्त्री सपा के रमेश गौतम से चुनाव जीते. सूबे के समाज कल्याण मंत्री हैं रमापति शास्त्री, 25 हजार से अधिक मतों से रमापति विजयी.

चंदौली-मुग़लसराय से बीजेपी प्रत्यासी रमेश जायसवाल करीब 10 हजार मतों से जीते

चन्दौली-सैयदराजा से बीजेपी प्रत्यासी सुशील सिंह 11 हजार मतों से विजयी

ये भी जेते

------------------

कल्याणपुर से बीजेपी की नीलिमा कटियार जीतीं

आर्यनगर सीट से सपा के अमिताभ बाजपेयी जीते

बिठूर सीट से बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा जीते

सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी जीते

गोविंद नगर से सुरेंद्र मैथानी जीते

अमरोहा में सदर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महमूद अली 70316 वोटो से जीते.

श्रावस्ती विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामफेरन पांडेय 1759 मतों से चुनाव जीते. उन्होंने अपने निकटतम् प्रतिद्वंद्वी सपा के मोहम्मद अशलम राईनी को दी शिकस्त.

16:03 March 10

सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के संगीत सोम हारे, सपा के अतुल प्रधान जीते

सरधना विधानसभा सीट (Sardhana Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर भाजपा और सपा में कांटे के मुकाबले में भाजपा के संगीत सोम (BJP Sangeet Som) हार गए हैं. सपा के अतुल प्रधान (SP Candidate Atul Pradhan) ने उनको हराया है. संगीत सोम सुबह से आगे चल रहे थे. दोपहर बाद सपा ने बढ़त बना ली जिससे फैसला अतुल प्रधान के पक्ष में गया. संगीत सोम यूपी में भाजपा के एक फायरब्रांड नेता हैं जो मुजफ्फरनगर दंगे के बाद से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

15:54 March 10

बलिया में दयाशंकर सिंह की भारी मतों से जीत

तिंदवारी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यासी 28425 वोटों से विजयी

बीजेपी से रामकेश निषाद- 86812

सपा से ब्रजेश प्रजापति- 58387

बसपा से जयराम सिंह- 39450

पीलीभीत शहर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार 7630 वोट से जीते

संजय सिंह गंगवार को मिले कुल 124782 वोट

सपा प्रत्याशी शैलेंद्र गंगवार को मिले महज 117152 वोट

बुलंदशहर में भाजपा के पहले प्रत्याशी ने दर्ज कराई जीत.

बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से भाजपा के सीपी सिंह ने सपा-गठबंधन के हरीश लोधी को हराकर 68 हज़ार वोटों से दर्ज की जीत .

मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी के अतुल प्रधान आगे

भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम मतगणना स्थल छोड़ कर निकले

प्रयागराज की शहर उत्तरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत

भाजपा के हर्ष वर्धन बाजपेयी दूसरी बार बने विधायक

सपा उम्मीदवार संदीप यादव दूसरे स्थान पर

कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुग्रह नारायण सिंह तीसरे स्थान पर

मेरठ की सिवालखास पर चला गठबंधन का जादू रालोद प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

ओपचारिक घोषणा होनी शेष

बलिया में दयाशंकर सिंह की भारी मतों से जीत

जीत पर दयाशंकर सिंह ने बलिया वासियों को दी बधाई.

ललितपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की

गोंडा के मेहनौन विधानसभा सीट से बीजेपी की जीत

बीजेपी प्रत्याशी विनय द्विवेदी ने सपा प्रत्याशी नंदिता शुक्ला को 25000 वोटों से हराया हराया

रामपुर की विधानसभा मिलक से भाजपा प्रत्याशी राजबाला विजई घोषित हुईं.

राजबाला जीत का प्रमाण पत्र लेने नवीन मंडी पहुंची जहां पर उप जिलाधिकारी मिलक अशोक कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

ललितपुर ब्रेकिंग

भाजपा प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी चंद्र भूषण सिंह बुंदेला से 107135 एक लाख सात हजार एक सौ 35 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

बहराइच ब्रेकिंग

बलहा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी से सरोज सोनकर हुई विजयी.

नानपारा विधानसभा भाजपा गठबंधन प्रत्याशी राम निवास वर्मा हुए विजयी.

मटेरा विधानसभा सपा प्रत्याशी मारिया हुई विजयी.

महसी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेश्वर सिंह हुए विजयी.

बहराइच सदर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल हुई विजयी.

पयागपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुभाष त्रिपाठी हुए विजयी.

कैसरगंज विधानसभा सपा प्रत्याशी आनंद यादव विजयी

ललितपुर सदर विधानसभा सीट

बीजेपी प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के गुड्डू राजा से 107135 वोटों से जीते कार्यकर्ताओं में खुसी की लहर, दूसरी बार फिर जीत दर्ज की.

15:30 March 10

देवबंद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह जीते

देवबंद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह जीते.

नकुड़ से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी जीते.

गंगोह से भाजपा प्रत्याशी कीरत चौधरी जीते.

रामपुर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र निम जीते.

बेहट से गठबंधन प्रत्याशी उमर अली खान जीते.

सहारनपुर देहात से गठबंधन प्रत्याशी आशु मलिक चुनाव जीत चुके हैं.

सहारनपुर शहर की विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी संजय गर्ग व भाजपा प्रत्याशी राजीव गुंबर के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

15:26 March 10

बुलंदशहर में भाजपा के पहले प्रत्याशी ने दर्ज कराई जीत

बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से भाजपा के सीपी सिंह ने सपा-गठबंधन के हरीश लोधी को हराकर 68 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की.

15:12 March 10

गोवर्धन विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम जीते

मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम ने करीब 40000 वोट से अपनी जीत दर्ज कराई है अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी प्रीतम प्रधान को हराया है.

कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण जीते. 6 हजार 163 वोट से भाजपा जीती. असीम अरुण को मिले एक लाख 20 हजार 219 वोट. सपा के अनिल दोहरे को मिले 1 लाख 14 हजार 56 वोट. असीम अरुण की जीत के बाद शुरू हुआ भाजपा का जश्न.

14:37 March 10

फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत

फतेहाबाद विधानसभा चरण की मतगणना पूरी

भाजपा के छोटेलाल वर्मा को कुल मत मिले - 109019

सपा की रूपाली दीक्षित को कुल मत मिले - 55527

बसपा के शैलेंद्र जादौन को कुल मत मिले - 41055

53492 वोट से भाजपा प्रत्याशी की जीत

निघासन- शशांक वर्मा (बीजेपी) जीते

पलिया- हरविंदर कुमार साहनी (बीजेपी) जीते

श्रीनगर- मंजू त्यागी (बीजेपी) जीते

तिंदवारी- रामकेश निषाद (बीजेपी) जीते

गोवर्धन - मेघश्याम (बीजेपी) जीते

14:24 March 10

बरेली मीरगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. डीसी वर्मा जीते

बरेली मीरगंज से डीसी वर्मा ने 32798 वोटो से सपा के सुल्तान बेग को हराया.

मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर विजय घोषित हुए हैं. उन्होंने आरएलडी प्रत्याशी पीतम प्रधान को हराया. बीजेपी प्रत्याशी ने करीब 40,000 वोटों से जीत दर्ज कराई.

चमरौआ- नसीर अहमद खान (सपा) जीते

गोला गोकर्णनाथ- अरविंद गिरी (बीजेपी) जीते

कस्ता- सौरभ सिंह (बीजेपी) जीते

करछाना- पियूष रंजन निषाद (बीजेपी) जीते

निघासन- शशांक वर्मा (बीजेपी) जीते

पलिया- हरविंदर कुमार साहनी (बीजेपी) जीते

श्रीनगर- मंजू त्यागी (बीजेपी) जीते

तिंदवारी- रामकेश निषाद (बीजेपी) जीते

14:13 March 10

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की हुई जीत

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की हुई जीत.

14:10 March 10

प्रयागराज के करछना से पीयूष रंजन निषाद बीजेपी से जीते

प्रयागराज के करछना से पीयूष रंजन निषाद बीजेपी से जीते.

यहां से सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह हारे.

14:04 March 10

लखनऊ सेंट्रल, कैंट, गोपामऊ गोविंदनगर, हैदरगढ़ और महाराजपुर के आए परिणाम

लखनऊ सेंट्रल रविदास मेहरोत्रा सपा जीती.

लखनऊ कैंट बृजेश पाठक बीजेपी जीते.

गोपामऊ श्याम प्रकाश (बीजेपी) जीते.

गोविंदनगर सुरेंद्र मैथानी (बीजेपी) जीते.

हैदरगढ़- दिनेश रावत (बीजेपी) जीते.

महाराजपुर सतीश महाना (बीजेपी) जीते.

13:54 March 10

पीलीभीत की 128 बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद जीते

पीलीभीत की 128 बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद जीत गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद को 151498 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हेमराज वर्मा 69660 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

13:25 March 10

Up Elections Result 2022 Live : सीतापुर के हरगांव विधानसभा से बीजेपी के सुरेश राही जीते

सीतापुर की हरगांव विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी जीती.

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही 33 हजार से अधिक वोटों से विजयी.

सुरेश राही को 1,17181 मिले मत.

सपा कें रामहेत भारती को 77185 मिले मत.

हरगांव विधान सभा में कुल मतदाता 3,25,210

Last Updated :Mar 10, 2022, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.