ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:59 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियों की कोशिश है कि वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की. एक तरफ जहां सीएम योगी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लखनऊ: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतरने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं. अखिलेश यादव पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने पर भी कई तरह के तंज कस रहे थे, वहीं खुद चुनाव मैदान में उतरने को लेकर अखिलेश यादव अभी मन नहीं बना पा रहे हैं. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव लगातार कह चुके हैं कि उनके चुनाव लड़ने पर पार्टी फैसला लेगी.

ईटीवी भारत के विश्वस्त सूत्र ने दावा किया है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव मैदान में नहीं उतर रहे हैं. अखिलेश के चुनाव लड़ने पर भारतीय जनता पार्टी उन्हें चौतरफा घेर सकती है. इस डर के कारण अखिलेश यादव दबाव में हैं. ऐसी परिस्थितियों में वह चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हुए पार्टी द्वारा तय किए जाने की बात कहकर सवाल भी टालते रहे हैं.

ईटीवी भारत के सूत्रों पर मुहर लगा रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी उदयवीर सिंह ने आज सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अभी पार्टी स्तर पर यह तय नहीं हुआ कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतर कर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जिताने का मोर्चा संभालेंगे और चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार वर्चुअल या फिर अन्य तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

इन सब बातों को देखते हुए वे चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहते हैं. फिलहाल अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में वह विधान परिषद है या फिर किसी विधायक की सीट खाली कराकर चुनाव लड़ सकेंगे. आज अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है. ऐसी स्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चुनाव मैदान में उतरने या न उतरने के इस सस्पेंस से पर्दा उठ सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.