ETV Bharat / state

लोग वोट की ताकत से संवारे अपनी तकदीर : मायावती

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 11:16 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर को संवारें.

मायावती
मायावती

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अपने वोट की ताकत से अपनी तकदीर को संवारें. जान-माल, इज्जत की तरह वोट की भी रक्षा करें. उन्होंने कहा कि किसी लालच में आकर वोटिंग करने से बचें.

बसपा प्रमुख मायावती ने सुबह ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के कड़े संघर्ष के बाद 'एक व्यक्ति एक वोट' की ताकत मिली है. इस समतावादी शक्ति से अपनी तकदीर खुद संवारें. यूपी के 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी की साहसिक भागीदारी आवश्यक है.

मायावती ट्वीट
मायावती ट्वीट

बीएसपी डॉ. आंबेडकर के मानवतावादी उसूलों पर चलने वाली अकेली पार्टी है. इसमें सर्वसमाज का हित सुरक्षित है. ऐसा यूपी में बसपा के चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है. जब सरकार की शक्ति और संसाधान जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही है, ऐसे में अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा करें.

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान के बीच बोले अखिलेश यादव, जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा

उन्होंने कहा कि लालच, भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए. आप का एक-एक वोट देश के संविधान और इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है. आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.