ETV Bharat / state

पूर्वांचल में बड़ी बढ़त की ओर भगवा

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:55 PM IST

पूर्वांचल फतह के लिए हर सियासी पार्टी ने पूरी शिद्दत के साथ विधानसभावार प्रचार किया था. लेकिन आज जो रूझान सामने आ रहे हैं, उसमें विपक्ष की सियासी गणित पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. हालांकि भाजपा को यहां कुछ सीटों का नुकसान होता जरूर दिख रहा है.

UP Assembly Election 2022 Purvanchal Mandate  lucknow latest news  etv bharat up news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  UP Election 2022  यूपी का सियासी रण 2022  UP Elections 2022  रूझानों में आगे भाजपा  पूर्वांचल में भगवा को बढ़त  पूर्वांचल फतह  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  up assembly election 2022  UP Election 2022  यूपी का सियासी रण 2022  UP Elections 2022  पूर्वी अंचल में सत्ता  जातीय समीकरण  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
UP Assembly Election 2022 Purvanchal Mandate lucknow latest news etv bharat up news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 UP Election 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 रूझानों में आगे भाजपा पूर्वांचल में भगवा को बढ़त पूर्वांचल फतह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 up assembly election 2022 UP Election 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 पूर्वी अंचल में सत्ता जातीय समीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

लखनऊ: कहा जाता है कि जिस पार्टी को पूर्वांचल में सफलता मिली, उसी की यूपी में सरकार बनती है. यही कारण था अबकी प्रदेश के पूर्वी अंचल में सत्ता की चाभी पाने को सभी सियासी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. एक तरह भाजपा अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने और यहां की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने को पूरी तरह से बेताब नजर आ रही थी तो वहीं दूसरी ओर विपक्षीय पार्टियां खासकर सपा और कांग्रेस यहां जातीय समीकरण को साधने में लगे थे. इस बीच बसपा को अपने दलित-ब्राह्मण कार्ड से खासा उम्मीद थी. वहीं, परिणाम से पहले रूझानों में भाजपा को यहां बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है.

यूपी की सत्ता में काबिज होने के लिए पूर्वांचल काफी अहम माना जाता है और यहां कि 137 सीटें यह तय करती हैं कि आगे किसे सत्ता की चाभी सौंपनी हैं. इसलिए सभी पार्टियों का फोकस पूर्वांचल की ओर था. इधर, कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में अपने पहले दौरे की शुरुआत पूर्वांचल के वाराणसी से किए, जो कि उनका संसदीय क्षेत्र भी था. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद यहां भाजपा लगातार मजबूत होती गई और 2017 के विधानसभा और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर 2022 में यहां भाजपा को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिलता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें - रूझानों में आगे भाजपा, बुंदेलखंड में फिर 'क्लीन स्वीप' करेगी BJP!

हालांकि, पूर्वांचल के कुछ जिलों में समाजवादी पार्टी का अच्छा असर देखने को मिला तो कुछ सीटों पर बसपा ने सपा का बना बनाया खेल बिगाड़ने का काम किया. इस बीच यूपी की छोटी पार्टियों की प्रयोगशाला के तौर पर मशहूर पूर्वांचल में अपना दल (एस), निषाद पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी का भी प्रभावी असर रहा. ये पार्टियां कई बड़ी पार्टियों के नींव को कमजोर करने का काम की. वहीं, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) भाजपा के साथ गठबंधन में रहे तो जनवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा खेमे में शामिल थी.

वहीं, भाजपा में पूर्वांचल की कमान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी थी. लेकिन पार्टी की ओर से पंकज चौधरी और सहयोगी पार्टी अपना दल की अनुप्रिया पटेल के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जिलेवार रणनीति व प्रचार में लगाया गया था. ताकि कोई भाजपा के इस मजबूत गढ़ में सेंधमारी न कर सके.

इधर, समाजवादी पार्टी भी पूर्वी यूपी के मजबूत नेताओं को अपने साथ जोड़कर यहां भाजपा को झटका देने की कोशिश में लगी रही. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी और उनके बेटों को सपा में शामिल कराया, ताकि यहां उन्हें ब्राह्मणों का वोट हासिल हो सके. इसके अलवा कई अन्य बड़े नेता सपा में शामिल हुए, जिसमें राम प्रसाद चौधरी, रमाकान्त यादव, बालेश्वर यादव, कालीचरण राजभर, उमेश पाण्डेय, इंद्रजीत सरोज, त्रिभुवन दत्त, जयनारायण तिवारी, विद्या चौधरी, दयाराम पाल, अंबिका चौधरी, हाकिम लाल बिंद, वीरेन्द्र सिंह, श्रीराम भारती और कमलेश गुप्ता का नाम अहम था. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. सपा पिछली बार पूर्वी यूपी से 18 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

ये हैं पूर्वांचल के जिले

पूर्वांचल में कुल 23 जिले हैं, जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, प्रयागराज, कौशांबी और बलरामपुर शामिल हैं.

जिलेवार विधानसभा सीट

वाराणसी - 8, आजमगढ़ -10, गाजीपुर - 7, मऊ - 4, बलिया - 7, जौनपुर - 9, चंदौली - 4, भदोही - 3, मिर्जापुर - 5, सोनभद्र - 4, बस्ती - 5, देवरिया - 7, गोरखपुर - 9, कुशीनगर - 7, महराजगंज - 5, गोंडा - 7, बहराइच - 7, सिद्धार्थनगर - 5, संत कबीर नगर - 3, श्रावस्ती - 2, प्रयागराज - 12, कौशांबी - 3, बलरामपुर - 4.

जानें 2017 के नतीजे

पूर्वांचल में कुल 23 जिले हैं और यहां विधानसभा की 137 सीटें हैं. अगर 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो यहां भाजपा ने 98 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं समाजवादी पार्टी को 15, बसपा को 11, अपना दल को 6, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4, कांग्रेस को 1 और निषाद पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि 1 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

पूर्वांचल की जातीय समीकरण

वहीं, शुरू से ही पूर्वांचल में जीत-हार का फैसला यहां की जाति समीकरण पर निर्भर करता आ रहा है. यही कारण है कि पूर्वांचल में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अधिक प्रभावी रहती है. अगर जातिगत आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलितों की है. इसके बाद पिछड़ी जातियां और फिर ब्राह्मण-राजपूत आते हैं. इधर, अगर धर्म के आधार पर बात की जाए तो कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक की भूमिका में है. चलिए सियासी पार्टियों के जाति और धर्म के अनुसार तैयार जातिगत आंकड़ों पर नजर डालते हैं. हरिजन, मुस्लिम और यादव मतदाताओं की संख्या यहां सबसे अधिक है. इसके बाद पटेल और राजभर कुछ सीटों पर निर्णायक की भूमिका में हैं.

राजपूत 6-7%
ब्राह्मण 9-10%
यादव 13-14%
दलित 20-21%
निषाद 3-4%
राजभर 3-4%
सोनकर 1.5%
नोनिया2-3%
कुर्मी4-5%
कुम्हार 2-3%
मौर्या 4%
मुस्लिम 15-16%
अन्य 12-13%

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.