विधानसभा चुनाव 2022 : बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार, 70 सीटों की करेंगे डिमांड : संजय निषाद

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 7:36 PM IST

संजय निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आज लखनऊ में प्रेस कांन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से 70 सीटें मांगने की बात कही. साथ ही उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा.

लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां गठजोड़ में जुट गईं हैं. राजनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं हैं. इसी क्रम में बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने लखनऊ में प्रेस कांन्फ्रेंस की. प्रेस कांन्फ्रेंस में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का साथ देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि आरक्षण और निषाद सामाज को उचित सम्मान दिलाने के लिए वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ हैं. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि बीजेपी के साथ उनका पहले से गठबंधन है.

निषाद पार्टी गठबंधन धर्म निभाते हुए विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के साथ रहेगी और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि निषाद बिरादरी का प्रभाव प्रदेश की 70 सीटों पर है और हम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से 70 सीटों की डिमांड भी करेंगे. फिलहाल हम सर्वे का काम कर रहे हैं, जहां हम सीटें जीत सकते हैं. संजय निषाद ने कहा कि हम भाजपा के साथ कल भी थे और आज भी हैं आगे भी रहेंगे. हमने राष्ट्रीय अधिवेशन किया है और उसमें निषाद समाज को सम्मान और आरक्षण देने के मुद्दे पर प्रस्ताव पास किया गया है.

संजय निषाद ने कहा बीजेपी के साथ बनाएंगे सरकार, 70 सीटों की करेंगे डिमांड

हमने जो प्रस्ताव पास किए हैं, उनमें गरीब और पिछड़ी जातियों के बच्चों को अधिकारी बनाने के लिए निषाद पार्टी ने हर जिले में कोचिंग सेंटर बनाने की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास हुए हैं वह बीजेपी के संकल्प पत्र में भी शामिल होगें. हमारे अधिवेशन में निषाद राज के शांति संदेश देने को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि निषाद राज और राम गले मिले थे तो दुनिया में शांति हुई इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.

प्रदेश में मछुआरा बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन होगा. संजय निषाद ने प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान सपा-बसपा पर जुवानी हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछली सपा और बसपा की सरकारों ने निषाद समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. सपा-बसपा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने के लिए हमने बीजेपी नेतृत्व से मांग की है.

सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमारे समाज के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझा है. अब इन दलों के बहकावे में हमारे समाज के लोग नहीं आने वाले हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन में सीट न मिलने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि अगर बीजेपी हमें एक भी सीट नहीं देगी और हमारे साथ आरक्षण व अन्य समस्याओं को दूर करने की बात करेगी. ऐसी स्थिति पर हम विचार करेंगे.

इसे पढ़ें- जल्द हो सकता है यूपी में मंत्रिपरिषद विस्तार, संजय निषाद को मिल सकती है जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.