ETV Bharat / state

कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 9:24 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के प्रचार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी कांग्रेस का नाम स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया गया है.

सोनिया, मनमोहन का नाम हटाया
सोनिया, मनमोहन का नाम हटाया

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक नहीं रह गए हैं. पार्टी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में से मनमोहन और सोनिया का नाम हटा दिया गया है, जबकि पहले चरण में 30 स्टार प्रचारकों की सूची में दोनों नाम शामिल थे.

इसके अलावा खास बात ये भी है कि पहले चरण में स्टार प्रचारक की सूची में आरपीएन सिंह भी शामिल थे जो भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद उनकी जगह दूसरे चरण के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जगह दी गई है अब अजहर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में बैटिंग करते नजर आएंगे. पहले चरण के प्रचार में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी को भी दूसरे चरण की स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया गया है.

ये हैं दूसरे चरण के स्टार प्रचारक

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, राशिद अल्वी, जफर अली नकवी, कुलदीप बिश्नोई, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलो देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रणीति शिंदे, धीरज गुर्जर और तौकीर आलम.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अपनों की नाराजगी से घिरी सपा की बढ़ी मुश्किलें, अब कैसे रूठों को मनाएंगे अखिलेश ?

पहले चरण में ये थे पार्टी के स्टार प्रचारक

कांग्रेस की पहली सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, सचिन पायलट, प्रदीप जैन आदित्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, फूलो देवी नेताम, हार्दिक पटेल, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रणीति शिंदे, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर खान शामिल थे.

ये स्टार प्रचारक हटाए गए

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, आरपीएन सिंह, रोहित चौधरी, प्रदीप जैन आदित्य.

ये स्टार प्रचारक बनाए गए

राजीव शुक्ला, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राशिद अल्वी, जफर अली नकवी, कुलदीप बिश्नोई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.